गुना, 2 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के गुना शहर में औद्योगिक क्षेत्र के सामने एबी रोड पर एक मकान में स्थित एसबीआई बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर बदमाश आठ लाख रुपये उड़ा ले गए। घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात दो से चार बजे के बीच की है। शनिवार को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। बैंक अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
शहर कोतवाली थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एबी रोड पर धर्मकांटा के सामने स्थित एटीएम में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने एटीएम के सीसीटीवी कैमरों पर केमिकल का स्प्रे कर उन्हें खराब कर दिया। इसके बाद इसके बाद गैस कटर से एटीएम को काटकर केश ट्रे निकाल ली और नकदी चोरी कर लिए। शनिवार सुबह जब मकान मालिक ने एटीएम में चोरी की वारदात को देखा, तब इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया। इस दौरान एटीएम से फिंगर प्रिंट उठाए गए। मामले में कोतवाली थाना प्रभारी सीपीएस चौहान ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी फुटेज देखी जा रही है, ताकि बदमाशों को सुराग लग सके। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच कर रहे हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
भारतीय रंगमंच के 'भीष्म पितामह': जो मानते थे, यह केवल विधा नहीं, जीने का तरीका है
तनिष्क बागची ने फहीम अब्दुल्ला और अरसलान निजामी को दिया 'सैयारा' की सफलता का श्रेय
सुर्खियों में आई ये मशहूर ज्वेलरी कंपनी; मजबूत Q1 Results से इन्वेस्टर्स की दिलचस्पी बढ़ी, शेयर करेगा कमाल!
कैंसर और हार्ट अटैक जैसी 10ˈ बीमारियों से बचाती है रम। बस पीने का सही तरीका सीख लो
पाकिस्तानी कपल की अनोखी प्रेम कहानी: लुबना और उमर की शादी के चार साल