फिरोजाबाद, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . न्यायालय ने Saturday को हत्या के दोषी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. उस पर अर्थ दंड लगाया है. अर्थ दंड न देने पर उसे अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.
थाना सिरसागंज के क्षेत्र भडपुरा निवासी गंगा सिंह की 16 अगस्त 2020 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वह प्रातः टहलने जा रहे थे. उसी दौरान उन पर हमला किया गया था. इस मामले में गंगा सिंह के पुत्र हरवेंद्र सिंह ने राम खिलाड़ी पुत्र जयवीर सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. वह भडपुरा का रहने वाला है. पुलिस ने विवेचना के बाद उसके खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल कर दिया.
मुकदमा अपर सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या दो सर्वेश कुमार पांडेय की अदालत में चला. अभियोजन की पैरवी एडीजीसी अवधेश शर्मा ने की. उन्होंने बताया कि मुकदमे के दौरान कई गवाहों ने गवाही दी. कई साक्ष्य न्यायालय में पेश किए गए. गवाहों की गवाही तथा साक्ष्य के आधार पर न्यायालय ने राम खिलाड़ी को हत्या का दोषी माना. न्यायालय ने उसे आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. उस पर 50 हजार रुपया अर्थ दंड लगाया है. अर्थ दंड न देने पर उसे एक वर्ष की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like

Apple Car Key: iPhone से स्टार्ट होगी आपकी कार, जानें कैसे काम करती है यह टेक्नोलॉजी

यामी गौतम की 'हक' के खिलाफ कोर्ट पहुंचे शाह बानो के कानूनी उत्तराधिकारी, बैन की मांग के साथ मेकर्स पर लगाया आरोप

पत्नी को सरप्राइज देना चाहता था पानवाला… सालभर में जोड़े 1 लाख के सिक्के, ज्वेलर ने बिना गिने थमा दी सोने की चेन!

शिलाजीतˈ का बाप है ये फल खा लिया अगर तो मिलेगी 20 घोड़ों जैसी ताकत रात में थमेगा नहीं तूफान﹒

नींबूˈ का पौधा सूखा-सूखा लग रहा है? अपनाओ ये 5 देसी उपाय और तैयार हो जाओ बंपर फसल के लिए﹒




