रांची, 03 नवंबर (Udaipur Kiran) . रांची प्रेस क्लब और आरबीएस वैदिक ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में Jharkhand के पत्रकारों को सम्मानित किया गया.
sunday को आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा के उपसभापति और वरिष्ठ पत्राकार हरिवंश, Jharkhand विधानसभा के स्पीकर रवीन्द्र नाथ महतो और वित्त मंत्री राधाकृष्ण एवं पद्म बलबीर दत्त ने शिरकत की.
कार्यक्रम का आयोजन रांची के लालपुर स्थित एक होटल में किया गया था जिसमें वरीय पत्रकार श्रीनिवास को रांची प्रेस क्लब और आरबीएस वैदिक ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से जर्नलिज्म अवार्ड 2025 के तहत लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड और 51 हजार रुपये देकर सम्मानित किया.
इनके अलावा बेस्ट रिपोर्टिंग (प्रिंट) के लिए वरिष्ठ पत्रकार शकील अख़्तर, बेस्ट रिपोर्टिंग (इलेक्ट्रॉनिक) के लिए राजकुमार सिंह, बेस्ट फ़ोटोग्राफ़ी (प्रिंट) के लिए वरिष्ठ फ़ोटो जर्नलिस्ट माणिक बोस और बेस्ट वीडियो जर्नलिस्ट (इलेक्ट्रॉनिक) के लिए वरिष्ठ वीडियो जर्नलिस्ट राकेश तिवारी को 25 हजार रुपये के नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.
हालांकि स्वास्थ्य कारणों ने शकील अख्तर सम्मान समारोह में उपस्थित नहीं हो सके.
इनके आलावे आउटस्टैंडिग अवार्ड के कैटेगरी में सोनाली दास ,ब्रजेश राय, चंदन मिश्रा दिलीप श्रीवास्तव नीलू और श्याम किशोर को पुरस्कृत किया गया, जबकि नये उभरते प्रतिभा के रुप में गौरी को पुरस्कृत किया गया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपसभापति राज्यसभा हरिवंश ने पत्रकारों को सम्मानित करने की पहल करने के लिए रांची प्रेस क्लब और आरबीसी वैदिक ट्रस्ट की तारिफ की. वहीं उन्होने पत्रकारिता के क्षेत्र के आलावे अन्य क्षेत्रों में एआई की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अगर 40 लाख नौकरी जाएगी तो 60 लाख नौकरियों के अवसर बनेंगे. उन्होंने पत्रकारों को एआई जैसी नई तकनीक को लेकर तैयार रहने को कहा.
वहीं वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने भी पत्रकारों के सम्मानित किए जाने की प्रशंसा करते हुए Jharkhand विधानसभा के स्पीकर से पत्रकारों को सम्मानित करने की मांग की. जिस पर अपने संबोधन के दौरान विशेष रुप से स्पीकर ने कहा कि उनकी मांग पर वे पहल करेंगे.
पद्दम बलबीर दत्त ने अपने संबोधन में आयोजन की तारिफ की और नए पीढी को अपने वरीय पत्रकारों से गाईडलाईन लेने की सलाह दी.
वहीं आरबीएस वैदिक ट्रस्ट के अध्यक्ष नित्यानंद शुक्ला ने कहा कि अगर आरपीसी क्लब साथ देता रहा तो आने वाले समय में भी पत्रकारों को ट्रस्ट की ओर से सम्मानित किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि पुरस्कार समिति की जूरी ने विजेताओं के नाम का चयन किया था. जूरी में वरिष्ठ पत्रकार सह पूर्व सूचना आयुक्त बैजनाथ मिश्र, रिटायर्ड आईएएस रणेंद्र, रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो अजीत सिन्हा, रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र सोरेन और आरबीएस वैदिक ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी नित्यानंद शुक्ला शामिल थे.
कार्यक्रम में समाजिक राजनीतिक और कॉरपोरेट क्षेत्र से संबंधित गणमान्य भी उपस्थित थे.
वहीं इस दौरान प्रभात प्रकाशन की ओर से पत्रकारिता पर आधारित पुस्तक आर्ट ऑफ़ इंटरव्यू और वरिष्ठ पत्रकार अमरेन्द्र की पुस्तक नीले आकाश का सच का लोकार्पण भी किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

दादी ICU में थी, पोती मैदान में दिला रही थी जीत, टीम इंडिया को एक कैच से वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाली प्लेयर की भावुक है ये कहानी

Bihar Chunav 2025: पीएम मोदी ने बताया - महागठबंधन के पोस्टरों पर 'जंगल राज' वालों की तस्वीर छोटी क्यों?

धूमधाम से शुरू हुई टी20 लीग, टूर्नामेंट के बीच में ही भागे आयोजक, होटल में फंस गए कई विदेशी खिलाड़ी

मंत्र और स्तुति की रहस्यमयी शक्ति का प्रमाण, जब ध्वनि तरंगों से प्रकट हुआ कालभैरव का स्वरूप

बॉयफ्रेंड को पीटा फिर लड़की से रेप... कोयंबटूर में कॉलेज स्टूडेंट को 5 घंटे तक बंधक बनाकर दरिंदों ने पार की हैवानियत की सारी हदें




