चंडीगढ़, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) पठानकोट, सीआई लुधियाना और स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) अमृतसर ने संयुक्त रूप से बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) समर्थित आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने के साथ ही राज्य में होने वाली आतंकी गतिविधियों को नाकाम करने का दावा किया गया है।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने रविवार को बताया कि गांव मल्लियां (गुरदासपुर) निवासी सरवण कुमार और जकड़िया (गुरदासपुर) निवासी बलविंदर सिंह गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान पुलिस टीमों ने इनके कब्जे से आर्गेस हैंड ग्रेनेड और तीन जिंदा कारतूस सहित .30 बोर स्टार मार्क पिस्तौल बरामद किये हैं।
यह कार्रवाई उस समय की गई जब सीआई पठानकोट ने एक सप्ताह से भी कम समय पहले दो नाबालिगों सहित चार सदस्यों वाले इसी नेटवर्क के एक मॉड्यूल का पर्दाफाश कर टारगेट किलिंग को टाला था और उनके कब्जे से दो .30 बोर स्टार मार्क पिस्तौलें बरामद की थी।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपित अपने विदेशी हैंडलरों के निर्देश पर काम कर रहे थे, जिन्हें बब्बर खालसा इंटरनेशनल का समर्थन प्राप्त है। उन्होंने कहा कि आरोपितों को एक बिचौलिए के जरिए इन हैंडलरों से मिलवाया गया था।
डीजीपी ने कहा कि कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
एआईजी सीआई पठानकोट सुखमिंदर सिंह मान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों को विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों की रेकी करने और हमले को अंजाम देने के लिए विस्फोटक और फंड उपलब्ध कराए गए थे। उन्होंने आगे कहा कि आरोपित एन्क्रिप्टेड ऐप्स और वर्चुअल फोन नंबरों का इस्तेमाल कर अपने हैंडलरों से संपर्क कर रहे थे।
एआईजी ने कहा कि इस बीकेआई समर्थित पूरे नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
दुर्गा पूजा पर ढोल बजाने के लिए दिल्ली-मुंबई जाने से पहले बंगाल पुलिस के पास क्यों जा रहे ढाकी? जानिए वजह
आखिरकार` 59 साल के सलमान खान का बदला मन अमीषा पटेल संग लेंगे फेरे? जानें सच्चाई…
टैरिफ से अमेरिकी अर्थव्यवस्था में 'खरबों डॉलर' आए : डोनाल्ड ट्रंप
WWE Clash In Paris 2025 में जमकर चले लात घूंसे, जानें सभी मुकाबलों का क्या रहा रिजल्ट
कहानी:` रावण की नहीं थी सोने की लंका शिवजी ने मां पार्वती के लिए बनाई थी लंकापति ने ऐसे छीनी