मीरजापुर, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के कटरा कोतवाली क्षेत्र स्थित शास्त्री पुल मंगलवार को एक सनसनीखेज घटना का गवाह बना। यहां पहुंचे एक प्रेमी युगल ने अचानक एक-दूसरे का हाथ थाम गंगा में छलांग लगा दी। देखते ही देखते दोनों तेज धारा में बहकर लापता हो गए।
राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर कटरा कोतवाल वैद्यनाथ सिंह और शास्त्री पुल चौकी प्रभारी पहुंचे। पुलिस ने गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम बुलाकर देर शाम तक तलाशी कराई, लेकिन प्रेमी युगल का कुछ पता नहीं चल सका।
पुलिस को प्रेमी के बैग से पैन कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान हो गई। जानकारी के मुताबिक युवक (22) देहात कोतवाली क्षेत्र का रहने वाला था और गुजरात की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था। कुछ दिन पहले ही वह घर आया था। बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व ही वह घर से गुजरात लौटने के लिए निकला था, लेकिन मंगलवार को अपनी प्रेमिका संग शास्त्री पुल पहुंचा और दोनों ने जिंदगी खत्म करने का खौफनाक कदम उठा लिया।
कटरा कोतवाल वैद्यनाथ सिंह ने बताया कि दोनों आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। घटना के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
हर दिन घी` खाएं या मक्खन? स्टडीज़ ने खोले बड़े राज़. ये पढ़कर खुद तय कर पाएंगे सेहतमंद ऑप्शन
Weekend Ka Vaar LIVE: सलमान ने फरहाना और नेहल की सीधी की हेकड़ी, अमल मलिक को दी चेतावनी, बेटे के लिए रोईं कुनिका
इतिहास की वो` रानी जिसकी ख़ूबसूरती ही बनी दुश्मन पिता-भाई और नाना ने ही बनाया हवश का शिकार
पंजाब में बाढ़ से दाे हजार गांवाें में चार लाख नागरिक प्रभावित, 14 जिलों में 43 मौतें
प्रभास की फिल्म 'स्पिरिट' का समय और अन्य जानकारी