कोरबा/जांजगीर-चांपा, 25 जून (हि . स.)। जिले में मडवा ताप विद्युत संयंत्र के भू-स्थापितों ने आज बुधवार काे जांजगीर-चांपा मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया है। यह आंदोलन लंबे समय से चल रही हड़ताल के बाद किया गया है, जिसमें स्थानीय लोगों को संयंत्र में नौकरी देने की मांग की जा रही है।
भू-स्थापितों का आरोप है कि भूमि अधिग्रहण के समय किए गए वादे पूरे नहीं किए गए हैं, जिसमें स्थानीय लोगों को संयंत्र में नौकरी देने का वादा शामिल था। आंदोलनकारियों ने कहा है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं की जाती, वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे।
चक्का जाम के कारण जांजगीर-चांपा मुख्य मार्ग पूरी तरह जाम हो गया है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एसडीएम सुब्रत प्रधान, तहसीलदार राजकुमार मरावी और पुलिस बल मौके पर पहुंचकर आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।
आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है, तो वे अपना आंदोलन और तेज़ करेंगे। यह आंदोलन लंबे समय से चल रही हड़ताल के बाद किया गया है, जिसमें स्थानीय लोगों को संयंत्र में नौकरी देने की मांग की जा रही है।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
उत्तर प्रदेश : कोर्ट में लंबित चालानों का ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे वाहन मालिक
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी
उद्धव और राज ठाकरे मराठी मुद्दे पर दिखा रहे बनावटी चिंता : भाजपा विधायक अमित साटम
गुजरात में साइबर ठगी का खुलासा : 350 करोड़ की धोखाधड़ी, 14 राज्यों में शिकायतें दर्ज
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी