Next Story
Newszop

हथियार तस्करी के चार आरोपित गिरफ्तार

Send Push

चंडीगढ़, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । पंजाब पुलिस तथा सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सीमावर्ती क्षेत्र में

संयुक्त आपॅरेशन चलाकर हथियार तस्करी के चार आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पकड़े

गए आरोपितों के पास से आठ हथियार बरामद किए गए हैं। पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव

यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया अकांउट एक्स पर यह जानकारी देते हुए बताया कि

आरोपितों के पास से आठ अलग-अलग किस्म की पिस्तौल बरामद की हैं।

अमृतसर के घरिंडा पुलिस थाने में

मामला दर्ज करके पूरे नेटवर्क और उसके संबंधों की जांच की जा रही है। उन्होंने

बताया कि पकड़े गए आरोपितों की शिनाख्त अमृतसर निवासी लखविंद्र सिंह, हरप्रीत सिंह,

तरनतारन जिला निवासी आकाशदीप सिंह व गुरप्रीत सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपितों से पूछताछ के दौरान पता लगाया जाएगा कि वह हथियार कहां से लेकर

आए हैं और इन्हें कहां सप्लाई करना था।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now