प्रयागराज, 03 सितम्बर (Udaipur Kiran) । रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर में ऋषि लाल सामाजिक उत्थान संस्थान ने प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय के संयोजन में बुधवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 45 छात्र-छात्राओं को आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पाण्डेय ने मुख्य अतिथि दीपक अग्रवाल, अध्यक्ष ऋषि लाल सामाजिक उत्थान संस्थान एवं अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता के एन कुमार तथा विशिष्ट अतिथियों सुमन अग्रवाल, सोनम अग्रवाल एवं हिमांशु अग्रवाल का स्वागत करते हुए उनका परिचय कराया।
विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि ऋषि लाल सामाजिक उत्थान संस्थान समाज के छात्र-छात्राओं एवं वृद्ध नागरिकों के जीवन में दिन प्रतिदिन होने वाली छोटी-छोटी आवश्यकताओं पर विशेष कार्य करते हुए लोगों के जीवन में उनके आचरण तथा एक दूसरे के प्रति जिम्मेदारियों पर कार्य करती है। विशेष रूप से छात्रों के जीवन में नए-नए आयाम कैसे शुरू हों इसके लिए उनकी रुचि के आयोजनों की व्यवस्था करती है। उन्हें प्रोत्साहन देने के लिए उपहार एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण कर उन्हें सदैव शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति उनकी रुचि को जागृत करती है।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय में समय-समय पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं भाषणों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय देने वाले 45 छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र, ज्योमेट्री बॉक्स एवं राइटिंग नोटपैड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार गुप्ता ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
पंजाब बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए MP से उठे हाथ, अशोकनगर सिख समाज ने एकत्रित की राशि, प्रभावितों से मिलकर सौंपेंगे
AFG vs UAE: ट्राई सीरीज में आख़िरी ओवर के रोमांच में अफगानिस्तान ने यूएई को 4 रनों से हराया
प्रियंका चोपड़ा ने 'लोकाह' के लिए किया खास जश्न
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : रोमांचक मैच में आखिरी गेंद पर अफगानिस्तान ने यूएई को हराया
अभिनेता आशुतोष राणा ने किए महाकाल के दर्शन, नंदी हॉल में बैठकर लगाया ध्यान