रुड़की, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । कोतवाली गंगनहर क्षेत्र में एक मकान में हुई लाखों रुपये की ज्वेलरी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी गए सात कीमती जेवरात बरामद कर लिए हैं। आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया है।
जानकारी के अनुसार, 14 जुलाई को फरमान पुत्र गफ्फार निवासी पनियाला ने पुलिस को शिकायत दी कि अज्ञात चोर उनके घर से लाखों की ज्वेलरी चोरी कर ले गए। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अंशुमान सिंह के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर.के. सकलानी के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, संदिग्धों से पूछताछ की और मुखबिरों को सक्रिय किया।
इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक आम के बाग, मुर्गा फार्म के पास संदिग्ध हालत में घूम रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए अपर उपनिरीक्षक मनीष कवि, हेड कांस्टेबल ब्रजकिशोर और कांस्टेबल अखिलेश चमोली की टीम ने युवक को मौके से पकड़ लिया।
पूछताछ में युवक ने चोरी की बात स्ववीकारी । पहचान आरिफ उर्फ पेप्सी उर्फ कलीम (उम्र 22 वर्ष), पुत्र मोबीन, निवासी मोहल्ला मलिकपुर, थाना मंगलौर, हरिद्वार के रूप में हुई। आरोपित के कब्जे से सभी जेवरात बरामद कर लिए गए। बरामद जेवरात में दो हार, झुमके, पंजागली, मांग टीका, पाजेब, बच्चे की अंगूठी (सफेद धातु) और एक जोड़ी बाली (पीली धातु) शामिल हैं।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अजय शाह, कांस्टेबल प्रीतम सिंह चौहान व अमित सोलंकी भी शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / Ajay Saini
You may also like
गिल-क्रॉली की बहस बनी मैच का टर्निंग पॉइंट, मोहम्मद कैफ़ ने बताई भारत की हार की वजह
आय से अधिक संपत्ति मामले में सीबीआई अदालत ने एनएचएआई के पूर्व प्रबंधक को चार साल की कैद की सुनाई सजा
हरियाणा : शिवभक्तों के लिए जींद पोस्ट ऑफिस में मिल रहा पवित्र गंगाजल
अब्दुल समद, रविचंद्रन और अभिषेक ने भारत छोड़कर जापान में क्रिकेट खेलने का लिया निर्णय
कार हटाने को लेकर हुई बहस, गुस्साएं युवक ने पेट्रोल डालकर पड़ोसी को लगा दी आग, गिरफ्तार