मुरादाबाद, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . प्लाट बेचने के नाम पर महानगर के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र निवासी टाइल्स व्यापारी से एक परिवार ने पांच लाख रुपये हड़प लिए. आरोपितों ने इसके लिए दूसरे के नाम के प्लाट को खुद का बताया था. थाना सिविल लाइंस पुलिस ने वरिष्ठ Superintendent of Police के आदेश पर पांच नामजद आरोपितों पर केस दर्ज किया है.
सिविल लाइंस क्षेत्र के विशनपुर भीमाठेर निवासी अजीम हुसैन का हरथला में टाइल्स शोरूम है. अजीम हुसैन ने बीते दिनों वरिष्ठ Superintendent of Police सतपाल अंतिल को शिकायती पत्र देकर बताया कि डिलारी के काजीपुरा निवासी कल्वे हसन, उसकी पत्नी आफ्शा, बेटे उम्मीद अली व शमी और रहमत उनके शोरूम पर जाते-जाते रहते थे. अजीम हुसैन के अनुसार एक दिन कल्वे हसन और अन्य लोगों ने कहा कि उनका भीमाठेर में 100 गज का प्लाट है, जिसे वह जरूरत के चलते बेचना चाहते हैं. इसके बाद आरोपितों ने उस गाटा नंबर की खतौनी देकर प्लाट दिखाया. अजीम हुसैन के अनुसार प्लाट पसंद आने पर उन्होंने बैंक से लोन लेकर और अपनी पत्नी के खाते से पांच लाख रुपये नकद और एक चेक अपने शोरूम पर दे दिया. पीड़ित के अनुसार बाद में बैनामा करने को कहा तो आरोपित टाल-मटोल करने लगे.
शक होने पर खतौनी निकलवाकर चेक कराया तो उस गाटा संख्या पर किसी दूसरे का नाम दर्ज था. पीड़ित के अनुसार जब उन्होंने आरोपितों से कहा कि तुम लोगों ने कूटरचित खतौनी देकर मुझसे पांच लाख रुपये क्यों लिए तो आरोपित भड़क गए. रकम वापस मांगने पर झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी देने लगे. शिकायत पर एसएसपी सतपाल अंतिल ने थाना सिविल लांइस को एफआईआर के आदेश दिए थे.
थाना सिविल लांइस मनीष सक्सेना ने बताया कि एसएसपी के आदेश पर Saturday को तहरीर के आधार पर पिता-पुत्रों समेत पांच नामजद आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, अमानत में खयानत समेत अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय सेना कर रही है संयुक्त सैन्य अभ्यास 'ऑस्ट्राहिंद'
टीएचडीसी पर चिन्यालीसौड़ ब्लॉक की उपेक्षा का आरोप
शर्मीली और खर्चीली होती हैं फरवरी में जन्मी लड़कियां, जानें` इनकी खूबियां एवं अन्य रहस्य
नरगिस फाखरी बर्थडे: अमेरिका और पाकिस्तान में मॉडलिंग फिर बॉलीवुड में की धमाकेदार एंट्री, खुशी से लिए बना ली दूरी
दीपावली पर गोबर से बने दीयों से झारखंड होगा रौशन, ग्रामीण महिलाएं हो रहीं आत्मनिर्भर