राजगढ़, 5 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात टोलनाका और ग्राम खानपुरा जोड़ के बीच तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने 14 गोवंश को मौत के घाट उतार दिया, जिनमें से कुछ मृत गोवंश को घटना के कुछ समय बाद ही क्रेन की मदद से उठा लिया गया।
दर्दनाक मंजर को देखकर ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह हाइवे पर चक्काजाम कर दिया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन और पुलिस अफसरों ने ग्रामीणों को समझाइश दी तब ग्रामीण माने और जाम खोला गया। जानकारी के अनुसार बीती रात टोलनाका और ग्राम खानपुरा के बीच तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक के बाद एक कर 14 गोवंश को कुचल दिया। घटना के कुछ देर बाद क्रेन की मदद से कुछ गोवंश को उठवा लिया गया।
ग्रामीणों का कहना है कि अज्ञात वाहन की टक्कर से 14 गोवंश की मौत हुई है, जिसमें से कुछ को हादसे के बाद ही उठवा दिया गया था। आक्रोशित ग्रामीणों ने हाइवे पर चक्काजाम कर दिया, जो लगभग दो घंटे तक जारी रहा, जिससे हाइवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। आक्रोशित ग्रामीण निराश्रित गोवंश के लिए स्थाई और सुरक्षित स्थान की उपलब्धता की मांग को लेकर अड़े रहे। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार सुभाष अलावे, शहर ब्यावरा थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़ ने ग्रामीणों को समझाइश दी तब जाकर ग्रामीण हाइवे से हटे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
Haryana Rain Alert : हरियाणा में आज तूफानी बारिश! 20 जिलों में अलर्ट, घर से निकलने से पहले पढ़ें ये खबर
नरेश बालियान मकोका केस: दिल्ली पुलिस को 15 सितंबर तक दस्तावेज जमा करने के दिए निर्देश
सीएएफए नेशंस कप : तीसरे स्थान के प्लेऑफ में ओमान से भारत का सामना
बिहार : जदयू ने 'तेजस्वी' को किया 'डीकोड', बताया 'अयोग्य' और 'अहंकारी'
Jaipur: 4 मंजिला जर्जर हवेली ढही, दो की मौत