Next Story
Newszop

पार्वती बांध के दस गेट खोले,धौलपुर-बाडी हाईवे पर आवागमन बंद

Send Push

image

एनएच-़़11 बी को काटकर की जा रही पानी की निकासी,पार्वती बांध के जलस्तर पर अधिकारियों की नजर

धौलपुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले में मानसून के लगातार सक्रिय रहने से बरसात ने हाहाकार मचा दिया है। लगतार हो रही बरसात से जिले के बांध, तालाब, नदियां एवं जलाशय लबालब हो चुके हैं। जिले के सबसे बड़े पार्वती बांध के पूरा भरने के बाद सुरक्षा को देखते हुए बांध के 10 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं। उधर, उर्मिला सागर बांध के पूरा भरने के बाद धौलपुर बाड़ी हाईवे को काटकर पानी की निकासी की जा रही है, जिससे एनएच 11 बी पर आवागमन बंद हो गया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक धौलपुर जिले के बाड़ी तथा सरमथुरा इलाके में बीते दो दिन से लगातार बरसात हो रही है। इसके साथ ही समीपवर्ती करौली जिले के डांग क्षेत्र में लगातार बरसात होने से धौलपुर जिले में पार्वती नदी में पानी की आवक हो रही है। पार्वती नदी की सहायक शेरनी एवं खरैर नदियों में भी पानी की आवक हो रही है। वहीं, पार्वती बांध के कैचमेंट एरिया में अधिक बरसात होने की वजह से पार्वती बांध पूरा भर गया है। इसलिए शनिवार सुबह जल संसाधन विभाग ने बांध के 10 गेट खोलकर करीब 11000 हजार क्यूसेक पानी रिलीज किया है। पार्वती बांध से पार्वती नदी में पानी रिलीज किए जाने से जिले के सैपऊ, सखवारा, मलोनी खुर्द, ठेकुली, नादोली एवं नागर रपट मार्ग पर पानी की चादर चलने तथा आवागमन अवरुद्ध होने की आशंका बन रही है। उधर, धौलपुर से बाड़ी, सरमथुरा एवं करौली होते हुए जयपुर जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 11बी पर स्थित उर्मिला सागर भी भराव क्षमता 29 फीट को पार कर 31 फीट तक पहुंच चुका है। जिसके चलते उर्मिला सागर के आसपास के गांवों में बसी आबादी की सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने धौलपुर करौली हाईवे को कटवाकर पानी को डाइवर्ट करा दिया है। हाईवे कट जाने से धौलपुर और बाड़ी के बीच हाईवे आवागमन बाधित हुआ है तथा वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर वन विहार तथा अस्थाई सड़क मार्ग बनाकर वाहनों की निकासी की जा रही है। वहीं, देर रात को बाड़ी और बसेड़ी के बीच भूतेश्वर के पास बनी पार्वती नदी की पुलिया पर भी पानी ओवरफ्लो हो गया। जिसके चलते आवागमन रात को बंद करना पड़ा। जिसके बाद में शनिवार सुबह आवागमन फिर से शुरू हुआ है।

डीएम श्रीनिधि बी टी, जिला पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरडा, बाड़ी के उपखंड अधिकारी भगवत शरण त्यागी, तहसीलदार उत्तम चंद बंसल एवं जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता सुरेश मीणा सहित अन्य अधिकारियों ने उर्मिला सागर तथा पार्वती बांध पहुंचकर हालात का जायजा लिया। जिले में बांधों तथा नदियों में पानी की आवक को देखते हुए पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी हालात पर नजर बनाए हुए हैं तथा सतर्कता बढ़ती जा रही है। वहीं, प्रशासन की ओर से आमजन के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए नदी,बांध तथा तालाबों के पास नहीं जाने की अपील की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रदीप

Loving Newspoint? Download the app now