राजगढ़,24 जून (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सीसीटीव्ही.फुटेज के माध्यम से राजस्थानी निवासी युवक को हिरासत में लिया, पूछताछ पर आरोपित ने अन्य साथियों के साथ मिलकर घर से आभूषण व नकदी सहित बाइकें चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने बदमाश की निशानदेही पर चोरी की दो बाइकें व नकदी बरामद की है।
थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़ ने मंगलवार को बताया कि 13 जून को फरियादी ने शिकायत दर्ज की, बीती रात अज्ञात बदमाश घर से बाइक क्रमांक एमपी 39 एमएल 9671, चांदी के गहने व 25 हजार नकद चोरी कर ले गया। वहीं 17 मई को फरियादी की शिकायत पर पेशनप्रो बाइक क्रमांक एमपी 39 एमएस 8594 चोरी का प्रकरण पंजीबद्व किया गया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम ने सीसीटीव्ही.फुटेज के आधार पर संदेही मनफूल (30)पुत्र रामप्रसाद भील निवासी मोंगियावे थाना दांगीपुरा राजस्थान को हिरासत में लिया।
पूछताछ पर आरोपित ने दोनों अपराधों में साथियों के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस ने बदमाश की निशानदेही पर चोरी की दो बाइकें व चार हजार नकद जब्त किए वहीं प्रकरणों में फरार तीन अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़, एसआई जगदीश गोयल, प्रआर.प्रधुम्मन मीना, गजराजसिंह, आर.दिनेश किरार, योगेन्द्रसिंह, पीयूष गुप्ता सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
Rishabh Pant के पास 61 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका, अगले टेस्ट में रच सकते हैं इतिहास
बिजली मुफ्त योजना से 3375 करोड़ का अतिरिक्त भार: सम्राट चौधरी
बिहार में भय का माहौल, कोई भी सुरक्षित नहीं : तेजस्वी यादव
चीन में बड़ी संख्या में यात्रियों ने ट्रेन के जरिए सफर किया
मोदी राज में दलित, गरीब, वंचित होना अपराध बन गया... राहुल गांधी ने हरियाणा में किशोर की हत्या पर साधा निशाना