Next Story
Newszop

मुबंई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर उद्योग स्थापित करने के लिए प्रक्रिया होगी तेज

Send Push

– दाहोद-इंदौर व रतलाम-खंडवा रेलवे निर्माण के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया जोरो पर

इंदौर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर में संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई। राज्य के 15 विभागों से जुड़े 20 से अधिक बिंदुओं पर आयोजित हुई कॉन्फ्रेंस दो चरणों में सम्पन्न हुई। द्वितीय चरण में संभागायुक्त दीपक सिंह ने रेलवे, उद्योग, नेशनल हाइवे और सिंहस्थ से जुड़े विषयों पर गहन समीक्षा की।

बैठक में एमपीआईडीसी के कार्यकारी निदेशक हिमांशु प्रजापति ने जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर जिले में उद्योग स्थापित करने के लिए 583.943 हेक्टेयर भूमि की मांग की गई है। इसके अलावा धार जिले में नया औद्योगिक क्षेत्र स्थापित किये जाने की प्रक्रिया की गई है। इस संबंध में संभागायुक्त ने झाबुआ कलेक्टर नेहा मीणा को मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर झाबुआ, थांदला, पेटलावद और मेघनगर में 500 से 600 हेक्टर भूमि उद्योग के लिए चिन्हित करने के निर्देश दिए है। जहां से व्यवस्थित रूप से उद्योगों को सुलभता हो सकें। इंदौर के आसपास नेशनल हाइवे द्वारा निर्माणाधीन हाइवे सड़कों की समीक्षा करते हुए सभी की अपडेट जानकारी सहित कार्य पूर्णता के बारे में विस्तार से चर्चा हुई।

इस संबंध में नेशनल हाइवे पीआईयू के प्रोजेक्ट मैनेजर द्वारा बताया गया कि मोरटक्का में नर्मदा नदी पर बन रहे पूल का निर्माण कार्य प्रगति पर है। इसे अक्टूबर तक प्रारम्भ करने की दृष्टि से कार्य किया जा रहा है। बैठक में संभाग के सभी कलेक्टर्स सहित सम्बंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें। वहीं उपायुक्त सपना लौवंशी, संयुक्त विकास आयुक्त डी.एस. रणदा, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य पूर्णिमा गड़रिया उपस्थित रही।

धार जिले के लालबाग में स्थापित होगा नया औद्योगिक क्षेत्र

मध्य प्रदेश उद्योग विभाग द्वारा धार जिले के लालबाग क्षेत्र में नया औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की योजना बनाई है। इसकी प्रक्रिया विभाग द्वारा प्रारम्भ की गई। इस तरह विभाग ने धार जिले में उद्योगों के लिए 549.816 हेक्टेयर, खरगोन में 120.443 हेक्टेयर और झाबुआ में 1037.19 हेक्टेयर भूमि विभिन्न गांव में आवंटन के लिए प्रक्रिया प्रारम्भ की है।

दाहोद-इंदौर रेल लाइन में पीथमपुर में बनेगा स्टेशन

कॉन्फ्रेंस के दौरान रेलवे के अधिकारी द्वारा दाहोद-इंदौर रेलवे लाइन के कार्य के संबंध में बताया कि पीथमपुर में रेलवे स्टेशन का विकास किया जाना है। इसके लिए पीथमपुर में 4.194 हेक्टर और अकोलिया में 5.137 हेक्टर अतिरिक्त भूमि मांगी गई है। इसी तरह रेलवे द्वारा मनावर, सरदारपुर और झाबुआ के विभिन्न खसरा नम्बर में भी भूमि आवंटन की प्रक्रिया के सम्बंध में जानकारी दी गई। प्रस्तावित रेलवे लाइन दाहोद से कटवारा, पिटोल,फतेहपुर, राजगढ़, सरदारपुर, धार,पीथमपुर होकर इंदौर पहुँचना है।

इंदौर के पूर्व और पश्चिम में बायपास पर भी विस्तार से हुई चर्चा*

बैठक के दौरान नेशनल हाइवे द्वारा इंदौर के पूर्व व पश्चिम में बायपास निर्माण के संबंध में प्रोजेक्ट की जानकारी रखी। इंदौर से पश्चिम में प्रस्तावित बायपास 64 किमी का होगा, जो इंदौर और धार के विभिन्न गांवों में बनेगा। इसका इंदौर में अधिकांश हिस्सा 55 किमी.और धार में 8 किमी है।, जो नेट्रेक्स से स्टार्ट होगा। इसमें 634.031 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहण की जानी है। इसी तरह इंदौर के पूर्व के पूर्व में 82.50 किमी का बायपास प्रस्तावित है, जो इंदौर में 71.3 किमी.और देवास में 4.20 किमी प्रस्तावित है।

(Udaipur Kiran) तोमर

Loving Newspoint? Download the app now