उदयपुर, (Udaipur Kiran News). उदयपुर पुलिस ने कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान दो संदिग्ध डमी अभ्यर्थियों को पकड़ा है. प्रतापनगर और सुखेर थाना क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों से एक-एक अभ्यर्थी को हिरासत में लिया गया. जांच में सामने आया कि दोनों अभ्यर्थी मूल उम्मीदवार नहीं थे और किसी अन्य के नाम से परीक्षा देने पहुंचे थे.
न्यू भूपालपुरा स्थित ग्रिगोरियस स्कूल से धौलपुर के सुनील गुर्जर और देबारी स्थित अरावली कॉलेज से धौलपुर के ही पवन शर्मा को पकड़ा गया. बायोमेट्रिक इंप्रेशन लेने पर पता चला कि पहले दी गई परीक्षाओं में उनके स्थान पर किसी और का नाम सामने आया था. इसके बाद परीक्षा केन्द्र प्रभारियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और दोनों को परीक्षा से बाहर कर दिया गया.
सुखेर थानाधिकारी रविन्द्र चारण ने बताया कि मामले की जांच जारी है. पकड़े गए दोनों संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है और पूर्व में दी गई परीक्षाओं के रिकार्ड भी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही इस प्रकरण का खुलासा किया जाएगा.
एआई से नकल पर सख्ती
इस बार भर्ती परीक्षा में पहली बार एआई बेस्ड बायोमेट्रिक सॉफ्टवेयर का उपयोग किया गया. यह तकनीक नकल गिरोहों और डमी अभ्यर्थियों पर सख्त नजर रखती है. सॉफ्टवेयर से पता चलता है कि उम्मीदवार ने कब और कौन सी परीक्षा दी है और किस नाम से जानकारी दर्ज है. इसी एआई तकनीक की मदद से उदयपुर में पकड़े गए दोनों संदिग्धों का खुलासा हुआ. आगे भी इसी सिस्टम से जांच जारी है.
You may also like
आज का कुंभ राशिफल, 8 अक्टूबर 2025 : लेन-देन में बरतें सावधानी, आंख मूंदकर न करें भरोसा
मप्रः कमिश्नर-कलेक्टर कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन तीन सत्रों में होगी महत्वपूर्ण चर्चा
इंस्टाग्राम पर वीडियो डाल कर पुलिस को दी चुनौती, पकड़ाए तो मांगी माफी
नीतीश कुमार के पास है चुनाव जीतने की जादुई छड़ी? 'सुशासन बाबू' की रणनीति की काट नहीं खोज पाए तेजस्वी
भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर कनाडाई पीएम ने मिलाया ट्रंप के सुर में सुर, बोले- आप बड़े बदलाव लाने वाले प्रेसिडेंट