पश्चिम मेदिनीपुर, 08 नवम्बर (Udaipur Kiran) . बेलदा रेलवे स्टेशन परिसर में Saturday को जीआरपी व आरपीएफ के सहयोग से जिला बाल सुरक्षा इकाई की ओर से “बाल सुरक्षा एवं जागरूकता शिविर” का आयोजन किया गया.
इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्टेशन क्षेत्र में घूमने वाले बच्चों की सुरक्षा, देखभाल और उन्हें उनके परिवारों तक पहूंचाने के साथ-साथ समाज की मुख्यधारा में पुनः जोड़ने का था.
शिविर में अधिकारियों ने बताया कि कई बार बच्चे किसी कारणवश अपने परिवारों से बिछड़ जाते हैं. ऐसे मामलों में बच्चों की पहचान और परिवार तक पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं. अभिभावकों को सलाह दी गई कि वे बच्चों की जेब में परिवार का संपर्क नंबर लिखकर रखें या बच्चों को वह नंबर याद करवाएं ताकि किसी भी आपात स्थिति में संपर्क किया जा सके.
इसके अलावा, कार्यक्रम में मौजूद लोगों को बाल तस्करी व अपहरण रोकथाम को लेकर भी जागरूक किया गया. जिला बाल सुरक्षा विभाग ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और रेलवे स्टेशन जैसे सार्वजनिक स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

Retail Inflation: आंखें रह जाएंगी फटी की फटी, कई सालों का टूट जाएगा रिकॉर्ड, आखिर ऐसा भी क्या होने वाला है?

मांगलिक धार्मिक कार्यों में धर्मपत्नी को पति के दाएं अथवा बाऐं किधर बैठना चाहिए

इवनिंग वॉक पर निकले थे BJP के हामिद नेता, बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी, पैसे-जूलरी छुए तक नहीं

कल का मौसम 10 नवंबर : देश के 5 राज्यों में चलेगी शीत लहर, दिल्ली-यूपी में भी अलर्ट; पढ़ें अपने शहर का हाल

परिवहन दिवस : यात्रा सिर्फ मंजिल तक पहुंचना नहीं, पर्यावरण, सुरक्षा और समावेशिता का भी संतुलन





