रायपुर 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ में आज शुक्रवार काे तेज बारिश हो सकती है। माैसम विभाग के अनुसार अगले 4 दिनों तक दक्षिण छत्तीसगढ़ में मानसूनी गतिविधि बढ़ने की संभावना बनी हुई है। वहीं उत्तरी क्षेत्रों में कल से प्रभाव दिखने के आसार हैं।
पिछले 24 घंटों में सरगुजा संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई तथा एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हुई. इस दौरान सर्वाधिक अधिकतम तापमान 35.0 डिग्री सेल्सियस रायपुर में, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस पेण्ड्रा रोड में दर्ज किया गया।
मौमस विभाग ने अगले 3 घंटों के लिए सुकमा, बीजापुर समेत कई जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. इनमें सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, गरियाबंद शामिल हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण पूर्व उत्तर प्रदेश और उससे लगे उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश के ऊपर एक अवदाब स्थित है। इसके पश्चिम उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। वहीं मानसून द्रोणिका माध्य समुद्र तल पर बीकानेर, दतिया, डेहरी, पुरुलिया, दीघा और उसके बाद पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है।
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि आज शुक्रवार काे छत्तीसगढ़ के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। भारी वर्षा का क्षेत्र उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश से लगे जिले संभावित है। वहीं राजधानी रायपुर की शात करें ताे आज सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए है।
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
क्यूआईपी फंड रेजिंग की प्रक्रिया 5 साल के उच्चतम स्तर पर, एसबीआई के 20,000 करोड़ रुपए के इश्यू को मिली 4 गुना बोलियां
जापान के 'डिफेंस वाइट पेपर' पर भड़का उत्तर कोरिया, 'युद्ध की तैयारी' का लगाया आरोप
'बनाएंगे नया बिहार, फिर एक बार एनडीए सरकार', मोतिहारी में बोले पीएम मोदी
Indian Bank Recruitment 2025: 1500 पदों के लिए ऑनलाइन करें आवेदन, डिटेल्स देखें यहाँ
अपने पिता के साथ लिप लॉक कर चुकी है ये बॉलीवुड एक्ट्रेस. चंद पैसों के लिए बाप-बेटी के रिश्ते को किया शर्मसार˚