शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ पिछले काफी समय से सुर्खियों में है। यह प्रोजेक्ट इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें पहली बार वह अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फैंस इस अनोखी जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेहद उत्साहित हैं। हालांकि ताजा जानकारी के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग फिलहाल टाल दी गयी है। वजह ये है कि शूट के दौरान एक एक्शन सीन करते समय शाहरुख खान घायल हो गए हैं। चोट की गंभीरता को देखते हुए मेकर्स ने शूटिंग को कुछ समय के लिए रोकने का फैसला लिया है।
शाहरुख खान हाल ही में मुंबई के गोल्डन टोबैको स्टूडियो में फिल्म ‘किंग’ के लिए एक बड़े एक्शन सीन की शूटिंग कर रहे थे, जब वह अचानक घायल हो गए। रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख को मांसपेशियों में गंभीर चोट आई है, जिसके चलते उन्हें इलाज के लिए अमेरिका ले जाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, चोट की स्थिति को देखते हुए शाहरुख की सर्जरी भी कराई जाएगी और डॉक्टरों ने उन्हें करीब एक महीने का आराम करने की सलाह दी है। इसी के चलते फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग को कुछ समय के लिए टाल दिया गया है। अब इसका अगला शेड्यूल सितंबर या अक्टूबर में शुरू होने की संभावना है, जब तक कि शाहरुख पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते।
शाहरुख खान अब पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही फिल्म ‘किंग’ के सेट पर वापसी करेंगे। राहत की बात यह है कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है। यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख शूटिंग के दौरान चोटिल हुए हों। पिछले कई वर्षों में वह कई बार मेडिकल इमरजेंसी का सामना कर चुके हैं। उनके कंधे, घुटने और पीठ की सर्जरी हो चुकी है, लेकिन इन तमाम मुश्किलों के बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी। वह हमेशा की तरह डटकर खड़े रहे और दर्शकों के दिलों में ‘किंग’ की तरह राज किया।
शाहरुख खान और सुहाना खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग मई 2025 में शुरू हुई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का पहला शेड्यूल मुंबई में फिल्माया जा रहा है, जिसके बाद टीम यूरोप रवाना होगी, जहां फिल्म का मुख्य हिस्सा शूट किया जाएगा। इस फिल्म में शाहरुख और सुहाना के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी, जो शाहरुख की पूर्व प्रेमिका की भूमिका निभा रही हैं। वहीं, अभिषेक बच्चन फिल्म में खलनायक की भूमिका में दिखाई देंगे। ‘ठान’ फेम निर्देशक सिद्धार्थ आनंद इस एक्शन ड्रामा को डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज अगले साल ईद के मौके पर तय मानी जा रही है।
—
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
डब्ल्यूसीएल में भारत-पाकिस्तान का मैच रद्द, शिखर धवन बोले- 'देश से बढ़कर कुछ नहीं'
इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ने वनडे फॉर्मेट में रचा इतिहास
नसीरुद्दीन शाह के 75वें जन्मदिन पर उनकी 5 बेहतरीन फिल्में
नई दिल्ली: मानसून सत्र से पहले सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक आज, विपक्ष से मांगा सहयोग
वाराणसी : केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने किया 'संडे ऑन साइकिल' रैली का नेतृत्व