रांची, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रणामी ट्रस्ट की ओर से संचालित मंगल राधिका सदानंद सेवा धाम, पुंदाग में भव्य धार्मिक अनुष्ठान आयोजन हुआ।
गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में भगवान श्री राधा-कृष्ण का अलौकिक श्रृंगार किया गया। साथ ही 101 किलोग्राम केसरिया मेवा युक्त खीर का विशेष महाभोग अर्पित किया गया। इसे पुजारी अरविंद पांडे ने विधिवत पूजा-अर्चना के साथ भगवान को समर्पित किया।
इस अवसर पर भजन गायक मनीष सोनी, निर्मल जालान और सज्जन पाड़िया ने कई मधुर भजनों की प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम में लगभग कई श्रद्धालुओं अन्नपूर्णा महाप्रसाद का लाभ उठाया।
मौके पर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल और प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने संयुक्त रूप से बताया कि यह दिन गुरु के प्रति श्रद्धा, आत्मिक जागृति और साधना की प्रेरणा का प्रतीक है।
अनुष्ठान में डुंगरमल अग्रवाल, मनोज चौधरी, पूरणमल सर्राफ, शिवभगवान अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, मधु जाजोदिया, विशाल जालान सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
मप्र : खरगोन जिले की हेमलता ने माहेश्वरी साड़ियों से देश में बनाई अपनी पहचान
लॉर्ड्स की ढलान पर नई टीम इंडिया की चढ़ाई, बुमराह की वापसी से कितना होगा फ़ायदा
बिहार के वोटर 1 सितंबर तक दे सकते हैं दस्तावेज, जानिए वोटर लिस्ट में कब जुड़ेगा नए मतदाताओं का नाम
W, 0, 1, W... सिर्फ 4 गेंद में पलट कर रख दी बाजी, धुंआदार शुरूआत के बाद नीतीश कुमार रेड्डी के आगे अंग्रेज हुए ढेर
ट्रंप ने कनाडा पर 35% टैरिफ लगाने का किया ऐलान, कार्नी सरकार को जवाबी कार्रवाई न करने की चेतावनी, क्या शुरू होगी ट्रेड वॉर?