इस्लामाबाद , 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान के बलूचिस्तान के तटीय शहर ग्वादर में बलूच महिला मंच (बीडब्ल्यूएफ) की केंद्रीय संयोजक डॉ. शाली बलूच को उनके सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। वह बीडब्ल्यूएफ के आगामी सम्मेलन के सिलसिले में दौरे पर थीं। ग्वादर प्रेस क्लब में 27 जुलाई को आहूत सम्मेलन से पहले शुक्रवार को उन्हें उनके साथियों के साथ गिरफ्तार करने की तीखी आलोचना हुई है।
द बलूचिस्तान पोस्ट की खबर में यह जानकारी दी गई है। इस सम्मेलन में बलूचिस्तान में बलूच राजनीतिक दलों और समकालीन मुद्दों पर राज्य की कार्रवाई पर चर्चा होनी थी। डॉ शाली और उनके साथियों को ग्वादर के सुरबंदर में हिरासत में लिया गया। हालांकि अभी तक न तो स्थानीय प्रशासन और न ही कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने इन लोगों की हिरासत की पुष्टि की है।
डॉ. शाली बलूच प्रमुख सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता हैं। उन्हें बलूच महिलाओं के अधिकारों, शिक्षा तक पहुंच और जबरन गुमशुदगी के मुद्दों पर मुखर वकालत के लिए जाना जाता है। वो बलूचिस्तान में राजनीतिक और नागरिक जीवन में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने में भी अग्रणी हैं। बलूच महिला मंच बलूचिस्तान के दूरदराज के इलाकों में सक्रिय है। उनकी गिरफ्तारी ने मानवाधिकार पर्यवेक्षकों और राजनीतिक हलकों में चिंता पैदा कर दी है।
———–
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
घर में चोरी की कोशिश करते पकड़ाया युवक, देने लगा आत्महत्या की धमकी, जानें पूरा मामला
भड़के हाथी ने एक टक्कर में चकनाचूर कर दी वन विभाग की स्कॉर्पियो, मौत सामने देख कांप गई टीम, ग्रामीण को पैरों से रौंदा
शराब ठेकेदारों का रसोइया बना 'रईस चोर', 75 लाख चुरा कर पहुंचा महाराष्ट्र, 'सेठ' बनने से यूं पकड़ा गया!
प्रॉड्यूसर मान लाल सिंह पर फेंकी चप्पल-बोतल, मुंबई पुलिस ने मॉडल रुचि गुज्जर के खिलाफ की FIR, जानें पूरा मामला
अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट भर रही थी उड़ान तभी लगी आग, मची अफरातफरी, भयावह वीडियो आया सामने