सुलतानपुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के जिला सुलतानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बरदहिया चौराहे के पास एक अज्ञात कार चालक सड़क पर एक शव फेंककर फरार हो गया. बुधवार शाम पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुलतानपुर की ओर से आ रही एक अज्ञात कार पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के पुल के नीचे पहुंची. चालक ने शव को सड़क पर घसीटते हुए फेंका और फिर तेज रफ्तार से अंबेडकरनगर की दिशा में भाग निकला.
सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस इसके लिए प्रयास कर रही है. मृतक युवक की उम्र लगभग 30 साल बताई जा रही है. उसने लाल रंग का जैकेट और काले रंग की पैंट पहनी हुई थी. उसके बाएं पैर की जांघ पर चोट के निशान थे, जो नोचे हुए दिख रहे थे.
जयसिंहपुर कोतवाली के कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और उसकी शिनाख्त की जा रही है. पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अन्य सुरागों की तलाश कर रही है.
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
You may also like

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत पर TTP आतंकियों का कब्जा! घुसने से भी डर रही जिहादी मुनीर की पंजाबी सेना, डूरंड लाइन खत्म?

Vastu Signs : 7 वास्तु चिन्ह जो आपके घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर करेंगे

सुरक्षा परिषद का एक सदस्य आतंकी संगठनों का हितैषी... जयंशकर ने पहलगाम अटैक का जिक्र कर UN की विश्वसनीयता पर उठाए सवाल

चार दिन बाद खुली थोक सब्जी मंडी, मिली राहत

Bedroom Vastu Tips : वास्तु दोष से बढ़ती हैं शादी में दूरियां, बेडरूम में ये बदलाव करें





