नई दिल्ली, 7 अगस्त (Udaipur Kiran) । आउटडोर एडवरटाइजिंग और मार्केटिंग सर्विसेज ऑफर करने वाली कंपनी कैश योर ड्राइव मार्केटिंग के शेयरों ने आज स्टॉक मार्केट में जोरदार एंट्री करके अपने आईपीओ निवेशकों को खुश कर दिया। आईपीओ के तहत कंपनी के शेयर 130 रुपये के भाव पर जारी किए गए थे। आज एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 19.23 प्रतिशत प्रीमियम के साथ इसकी लिस्टिंग 155 रुपये के स्तर पर हुई। हालांकि लिस्टिंग के बाद बिकवाली शुरू हो जाने के कारण कुछ ही देर में कंपनी के शेयर के भाव में गिरावट आ गई। सुबह 10:30 बजे तक कारोबार होने के बाद कंपनी के शेयर 152 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रहे थे। इस तरह अभी तक के कारोबार के बाद कंपनी के आईपीओ निवेशक 16.92 प्रतिशत के मुनाफे में हैं।
कैश योर ड्राइव मार्केटिंग का 60.79 करोड़ रुपये का आईपीओ 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों की ओर से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था, जिसके कारण ये ओवरऑल 81.94 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इनमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) के लिए रिजर्व पोर्शन 76.19 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
इसी तरह नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) के लिए रिजर्व पोर्शन में 135.23 गुना सब्सक्रिप्शन आया था। इसके अलावा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व पोर्शन 62.41 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ के तहत 58.10 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए गए हैं। इसके अलावा 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 2.07 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल विंडो के जरिये बेचे गए हैं। आईपीओ के जरिये जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी तकनीकी संवर्धन करने, वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और आम कॉरपोरेट उद्देश्यों में करेगी।
कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के मुताबिक इसकी वित्तीय सेहत लगातार मजबूत हुई है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 5.15 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़ कर 9.22 करोड़ रुपये और 2024-25 में उछल कर 17.68 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। इस दौरान कंपनी का राजस्व 32 प्रतिशत वार्षिक से अधिक की चक्रवृद्धि दर (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) से बढ़ कर 142.18 करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया। प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के अनुसार इस दौरान कंपनी का कर्ज लगातार कम हुआ है। कंपनी पर वित्त वर्ष 2022-23 के आखिरी में 5.06 करोड़ रुपये का कर्ज था, जो 2023-24 आखिरी में में गिर कर के 45 लाख रुपये के सतर पर और वित्त वर्ष 2024-25 के आखिरी में 18 लाख रुपये के स्तर पर आ गया।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय इंटर्नशिप 2025: नीति एवं अनुसंधान में महिलाओं का सशक्तिकरण
स्वतंत्रता दिवस और चेहल्लुम को लेकर बिहार में हाई अलर्ट
रिश्तों में बढ़ती उम्र के साथ भाई-बहन के बीच दूरियां आना आम बात
Stuart Broad : रिकी पोंटिंग ने चुनी अपनी सर्वकालिक पांच महानतम बल्लेबाजी और गेंदबाजी टीमें
देश के 334 राजनीतिक दलों की मान्यता एक झटके में रद्द, जानें EC ने क्यों उठाया ये कदम!