आग लगने से हजारों का गेहूं, नकदी खाक
क्षेत्र के गांव नगला भोलू स्थित मकान में शॉट सर्किट से लगी आग।
बाहर बरामदे सो रहा था किसान का परिवार, लाखों का नुकसान।
हाथरस, 8 जुलाई (Udaipur Kiran) । हाथरस क्षेत्र के गांव नगला भोलू में शॉर्ट सर्किट से लगी आग के चलते किसान को लाखों का नुकसान हुआ है। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया है। आगजनी के बाद किसान परिवार बेहद आहत है।
सोनवीर सिंह के खेतों में बाजरा की फसल का कार्य चल रहा था। सोनवीर सिंह और परिवार के अन्य लोग सोमवार देर शाम तक बाजरा की फसल पर खेतों में देर शाम तक काम करते रहे। घर लौट कर थके हुए सभी लोग मकान के बरामदे में सो गए। सुबह नींद खुली तो मकान के पिछले हिस्से से धुआं उठता देख सब की नींद उड़ गई। आनन फानन पीछे जाकर देखा तो मकान में भयंकर आग लगी हुई थी। सबमर्सिबल चलाकर किसान और आसपास के अन्य कई लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग नहीं बुझी। इस दौरान पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पाया। किसान सोनवीर की माने तो मकान में आग लगने से करीब 20 कुंतल गेहूं 70 हजार रुपए नगद, कपड़े तथा अन्य कीमती सामान जलकर राख हो गय। किसान के अनुसार आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। आग लगने के पीछे शॉर्ट सर्किट कारण बताया जा रहा है। मौके पर पहुंचे लेखपाल ने क्षति का आकलन कर शीर्ष अधिकारियों को घटना की रिपोर्ट भेज दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना
You may also like
गहलोत का CM भजनलाल पर बड़ा हमला! पूर्व CM ने पूछे 10 तीख सवाल, की इंटेलिजेंस जांच की मांग जानिए पूरा विवाद
SM Trends: 8 जुलाई के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इंदौर में भारत के पहले राज्य स्तरीय क्रिकेट म्यूज़ियम का किया उद्घाटन
बिहार कैबिनेट की बैठक में पहली बार युवा आयोग का गठन के प्रस्ताव को मंजूरी
भानुप्रतापपुर थाना परिसर के भीतर आरक्षक के लैपटॉप की हुई चोरी