जोधपुर, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran News): बाड़मेर से ऋषिकेश जाने वाली ट्रेन 18 सितंबर को परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी. इस दौरान यह ट्रेन फलोदी होकर गुजरेगी.
डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर बीकानेर-लालगढ़ स्टेशनों के बीच आरयूबी (रेलवे अंडर ब्रिज) के निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. इसी कारण बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन 18 सितंबर को एक ट्रिप के लिए वैकल्पिक मार्ग फलोदी-लालगढ़ होकर संचालित होगी.
परिवर्तन के अनुसार, ट्रेन संख्या 14888 बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस, जो 18 सितंबर को बाड़मेर से रवाना होगी, अपने निर्धारित मार्ग मेड़ता रोड-नागौर-नोखा की जगह फलोदी-लालगढ़ होकर चलेगी. इस दौरान ट्रेन फलोदी स्टेशन पर ठहराव भी करेगी. यह बदलाव केवल 18 सितंबर की एक यात्रा के लिए लागू रहेगा.
इसके अलावा, जोधपुर मंडल पर चलने वाली ट्रेन संख्या 19719 जयपुर-सूरतगढ़ एक्सप्रेस, जो 18 सितंबर को जयपुर से रवाना होगी, बीकानेर तक ही चलाई जाएगी. इस कारण बीकानेर से सूरतगढ़ के बीच यह ट्रेन एक ट्रिप के लिए आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
You may also like
पानी पीने में सबसे बड़ी` गलती कर रहे हैं 90% लोग जानिए आयुर्वेद क्या कहता है सही समय और तरीका
बड़ी खबर LIVE: DPS द्वारका सहित दिल्ली के कई स्कूलों को मिली बम की धमकी, मची अफरा-तफर
खेत में पानी पीते समय युवक के इस अंग में घुस गईं मधुमक्खियां, ऐसा मारा डंक हुई मौत!
'भगवान से खुद कुछ करने को कहो': यदि मूर्ति ठीक करने की गुहार का जवाब ये है तो फिर अदालतों की जरूरत ही क्या है. कभी सोचिएगा 'माई लॉर्ड' बीआर गवई!
आज की पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें जारी, क्या आपके शहर में सस्ता हुआ तेल? फटाफट चेक करें