मुंबई,4 अक्टूबर ( हि.स.) . मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा ठाणे के मुंब्रा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की क्रिकेट अकादमी बनाई जाएगी. इसके लिए ठाणे नगर निगम द्वारा एमसीए को पाँच एकड़ का भूखंड दिया गया है और जल्द ही राष्ट्रवादी कांग्रेस-शरद चंद्र पवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार और उपChief Minister एकनाथ शिंदे की उपस्थिति में अकादमी का शिलान्यास किया जाएगा. यह जानकारी आज डॉ. जितेंद्र आव्हाड और एमसीए अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी.
मुंब्रा विधायक जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि पिछले 20 वर्षों से हम ठाणे में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की एक अकादमी शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं. अब ये प्रयास सफल हुए हैं. हमने ठाणे मनपा क्षेत्र में मुंब्रा में पाँच एकड़ के भूखंड पर क्रिकेट अकादमी स्थापित करने का प्रस्ताव आयुक्त के समक्ष रखा था. ठाणे मनपा आयुक्त द्वारा इस प्रस्ताव को स्वीकार करने के बाद, यह राज्य सरकार के पास गया. उपChief Minister एकनाथ शिंदे ने भी तुरंत इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. यह भूखंड एमसीए को मुफ्त में नहीं दिया गया था. इस भूखंड का किराया लगभग 7.5 करोड़ रुपये है और एमसीए द्वारा पंजीकरण के लिए 40 लाख रुपये का भुगतान करने के बाद, यह भूखंड एमसीए के पास आ गया है. साथ ही जल्द ही यहाँ अकादमी स्थापित की जाएगी.
इस मौके पर मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा, हम ठाणे जैसी जगह पर एक क्रिकेट अकादमी चाहते थे. ताकि ठाणे, मुंब्रा, कल्याण, अंबरनाथ आदि के क्रिकेटरों को एक उचित और नज़दीकी प्रशिक्षण केंद्र मिल सके. यह क्रिकेट अकादमी पूरी तरह से निःशुल्क होगी. एमसीए यहाँ नए खिलाड़ियों को मुफ्त प्रशिक्षण देगा. ड्रेसिंग रूम, स्विमिंग पूल, जिम, टेनिस क्रिकेट के लिए अलग हॉल आदि जैसी अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएँ प्रदान की जाएँगी. यह संरचना वानखेड़े स्टेडियम जैसी होगी.
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
You may also like
गंजापन, सफेद बाल और हेयर फॉल की समस्या का प्राकृतिक इलाज है बालायाम, जानें कैसे करता है काम
स्वदेशी अभियानों से 2030 तक घरेलू वस्त्रों की मांग 250 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान : केंद्र
महमूद ग़ज़नवी ने जब सोमनाथ मंदिर पर हमला करके लूटा 'छह टन सोना' - विवेचना
बुजुर्ग महिला की मासूमियत और टीटीई की दया का दिल छू लेने वाला वीडियो
KGF स्टार यश की नई साई-फाई फिल्म का इंतजार, डायरेक्टर पीएस मिथरन के साथ जुड़ने की संभावना