हरिद्वार, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला अस्पताल के रूप में काम कर रहे मेला अस्पताल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां दो शवों की पीएम के बाद अदला-बदली हो गई। उनमें से एक परिवार जब अंतिम संस्कार के लिए हरिद्वार के खड़खड़ी श्मशान घाट पहुंचा तो किसी दूसरे का शव देखकर परिजनों के होशफाख्ता हो गए। जब अस्पताल से परिजनों ने संपर्क किया तो पता चला कि गलती से उनके परिजन का शव उत्तर प्रदेश चला गया है। दरअसल, अस्पताल में दुर्घटना के दो मामलों में मृतकों का पोस्टमार्टम हुआ था। इनमें एक शव कन्नौज एवं दूसरा बिजनौर का था। पोस्टमार्टम के बाद अस्पताल प्रबंधन ने दोनों शव परिजनों को सौंप दिए। बिजनौर वाले अपने परिजन का शव लेकर बिजनौर चले गए जबकि कन्नौज के लोगों ने अपने परिजन के अंतिम संस्कार के लिए हरिद्वार के खड़खड़ी शमशान घाट आ गए। जहां अपने परिजन की जगह दूसरे का शव देखकर घरवाले अवाक रह गए। बाद में अस्पताल प्रबंधन ने एंबुलेंस भेज कर शवों की अदला बदली कराई।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
India में बिना पासपोर्ट के रह सकेंगे पाकिस्तान सहित इन देशों के अल्पसंख्यक, सरकार ने दे दी है अनुमति
अमांता हेल्थकेयर का IPO : क्या आपको आवेदन करना चाहिए? GMP और सब्सक्रिप्शन की जानकारी
Noise की स्मार्टवॉच में है 7 दिन की बैटरी और 150+ वॉच फेसेस, जानें डिटेल्स!
56वीं GST परिषद बैठक: दो-स्लैब कर सुधार से बोझ कम होगा और खर्च बढ़ेगा
खाने के शौकीनों के लिए बुरी खबर, दीपिंदर गोयल की Zomato ने त्योहारी सीज़न से पहले प्लेटफ़ॉर्म शुल्क 20% बढ़ाया