बडवानी, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में इंदौर संभागायुक्त दीपक सिंह के निर्देशन एवं कलेक्टर काजल जावला के मार्गदर्शन में रविवार को पानसेमल में वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विषय विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा स्त्री रोग, शिशु रोग, हड्डी रोग, नाक, कान, गला रोग, अडियोमेट्री, नेत्र रोग, कुष्ठ रोग, चर्म रोग, ह्रदय रोग सहित अन्य रोगों के संबंध में आवश्यक जांच की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुरेखा जमरे ने बताया कि पानसेमल में आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर में कुल 4118 लोगों ने अपना पंजीयन कराकर विशेषज्ञ डॉक्टर्स से जांच एवं उपचार करवाया। शिविर में आरबीएसके के अंतर्गत 35, हृदय रोग के 41, कुपोषण के 6, कैंसर रोग के 9, स्त्री रोग के 566, डायबिटिज के 76, सिकलसेल के 32, थेलेसिमिया के 1 तथा अन्य बीमारियों के 3304 व्यक्तियों के द्वारा शिविर में उपस्थित होकर जांच एवं उपचार करवाया गया।
वृहद स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण पानसेमल विधायक श्याम बरडे एवं प्रभारी कलेक्टर काजल जावला ने किया। इस दौरान विधायक बरडे ने अपना शुगर एवं ब्लड प्रेशर का परीक्षण करवाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहला सुख निरोगी काया होती है, इसलिए हम सभी को समय-समय पर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाते रहना चाहिए। शिविर में आयुर्वेद एवं होम्योपैथी औषधियों का निःशुल्क वितरण का कार्य किया। आयुर्वेद के 394 रोगी एवं होम्योपैथी के 37 रोगी को लाभान्वित किया गया। डॉ सरिता गोरे द्वारा गर्भ संस्कार की जानकारी दी गई। डॉ बाली चौहान द्वारा स्वर्णप्राशन की जानकारी दी गई।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
अल्लू अर्जुन ने दादी के निधन के बाद मुंबई में काम पर लौटने की की शुरुआत
कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों में कटौती, 1 सितंबर से लागू
Yamaha R15 के प्रतिस्पर्धियों की तुलना: कीमत, प्रदर्शन और स्पेसिफिकेशन
मध्य प्रदेश में दिए जाएंगे स्टेट क्रिएटर्स अवार्ड्स, मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने की घोषणा
वो बल्लेबाज, जिसके नाम टी20 फॉर्मेट के एशिया कप में सबसे बेहतरीन औसत