नारनौल, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । नारनौल शहर में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अब जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के साथ मिलकर पेयजल की जांच करने का कार्य शुरू करेंगी। कार्यकारी अभियंता अमित जैन ने मंगलवार को बैठक में बताया कि अमृत मित्र योजना के तहत नारनौल व महेन्द्रगढ़ शहर में स्वयं सहायता समूहों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। इनके माध्यम से पेयजल की क्लोरिन जांच, पानी के सैंपल एकत्र करना, अस्वच्छ कनेक्शन ढूंढना व पाइपलाइन लीकेज की पहचान करना जैसी गतिविधियां की जाएंगी।
उन्होंने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाएं जिन लीकेज व अस्वच्छ कनेक्शनों की सूचना ऑनलाइन करेंगी, वह संबंधित जेई एवं उपमंडल अभियंता की आईडी पर भी साझा की जाएगी। इन अधिकारियों को निर्धारित समय सीमा के भीतर उन समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने बताया कि समूह की महिलाएं घर-घर जाकर इन गतिविधियों को अंजाम देंगी। इन प्रयासों से जहां शहर में पेयजल की गुणवत्ता में सुधार होगा वहीं महिलाओं को रोजगार भी मिलेगा। यह योजना महिला सशक्तिकरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
जिला सलाहकार मंगतुराम सरसवा ने बताया कि चयनित समूह की महिलाओं की आईडी बनाकर उन्हें शहर में गतिविधियां करने हेतु लगाया जाएगा। ये महिलाएं अपनी निर्धारित ड्रेस में घर-घर जाकर पेयजल जांच करेंगी। उपभोक्ताओं से अपील की गई कि वे इनका सहयोग करें ताकि शहर की पेयजल आपूर्ति को बेहतर बनाने में योगदान दिया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
You may also like
अब महंगे 5G फोन भूल जाइए! Realme P3 Lite 5G में मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स बेहद सस्ती कीमत पर
नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री सुशीला कार्की, जेनरेशन ज़ेड के नेतृत्व वाले मतदान में डिस्कॉर्ड के ज़रिए चुनी गईं
Election Commission's Affidavit In SIR Case : SIR से जुड़ी जनहित याचिका पर चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में दाखिल किया जवाबी हलफनामा, पीआईएल खारिज करने की मांग
India Post का UPI-UPU Integration लाएगा Global Money Transfer में Revolution
एबी डिविलियर्स या एमएस धोनी? राहुल तेवतिया ने बताया अपने फेवरेट फिनिशर के बारे में