साल 2011 में दिल्ली मेट्रो दुनिया का पहला रेलवे नेटवर्क बना, जिसे संयुक्त राष्ट्र ने ‘कार्बन क्रेडिट’ से सम्मानित किया. यह मान्यता ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने के उसके प्रयासों के लिए दी गई थी. इस उपलब्धि ने दिल्ली मेट्रो को पर्यावरण संरक्षण और सतत शहरी परिवहन के क्षेत्र में वैश्विक स्तर पर मिसाल बनाया. दिल्ली मेट्रो की यह पहल न केवल भारत में बल्कि पूरे विश्व में शहरी परिवहन के क्षेत्र में मिसाल बन गई. इसके लिए मेट्रो ने ऊर्जा कुशल तकनीकों, विद्युत चालित ट्रेनें, रेनवाटर हार्वेस्टिंग और सोलर पावर जैसे उपायों का इस्तेमाल किया. इसने शहरों में कार्बन उत्सर्जन को कम करने और पर्यावरण संरक्षण के महत्व को उजागर किया.
संयुक्त राष्ट्र की विज्ञप्ति में कहा गया कि इस परिवहन प्रणाली ने शहर का प्रदूषण स्तर एक साल में 6,30,000 टन कम किया है. अगर मेट्रो नहीं होती तो राज्य के 18 लाख लोग रोज कार, बस या मोटर साइकिल का इस्तेमाल करते जिससे प्रदूषण में बढ़ोतरी होती. विज्ञप्ति में दिल्ली को सात साल के लिए 95 लाख डॉलर कार्बन क्रेडिट के तौर पर मिलेंगे. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि जैसे-जैसे यात्रियों की संख्या बढ़ेगी ये राशि और बढ़ जाएगी. संयुक्त राष्ट्र ने वक्तव्य में कहा, क्योटो प्रोटोकॉल के अंतर्गत संयुक्त राष्ट्र की जो इकाई स्वच्छ विकास तंत्र का संचालन करती है उसने ये प्रमाणित किया है कि दिल्ली की मेट्रो ने ग्रीन हाउस गैसों में कटौती की है.
इस वक्तव्य में ये भी कहा गया है कि दुनिया में किसी भी मेट्रो को कार्बन क्रेडिट नहीं मिला है, क्योंकि इसके लिए एक निर्णायक दस्तावेज प्रमाण चाहिए जो ये बता सके कि कटौती हुई है. संयुक्त राष्ट्र का कहना है कि, जो भी यात्री कार या बस की बजाय मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं वे हर 10 किलोमीटर की दूरी के लिए तकरीबन 100 ग्राम कार्बन डाईऑक्साइड में कमी लाते है और इससे जलवायु परिवर्तन में कमी लाने में मदद मिलती है.
दिल्ली में मेट्रो 2002 में शुरू हुई थी. कई इलाकों में मेट्रो भूमिगत भी चलती है. दिल्ली में सबसे पहले शाहदरा- रिठाला के बीच मेट्रो की शुरुआत हुई थी. अब यह दिल्ली के आसपास के इलाकों में फैल चुकी है.
महत्वपूर्ण घटनाचक्र
1087 – विलियम द्वितीय इंग्लैड के सम्राट बने.
1777 – अमेरिकी क्रांति: ब्रिटिश सैनिकों का फिलाडेल्फिया पर कब्जा.
1872 – न्यूयॉर्क सिटी में पहला मंदिर बना.
1950 – संयुक्त राष्ट्र सैनिकों ने उत्तर कोरिया के सैनिकों से सोल को अपने कब्जे में लिया.
1950 – इंडोनेशिया ने संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता ग्रहण की.
1959 – जापान के इतिहास में सबसे शक्तिशाली तूफान ‘वेरा’ से 4580 लोगों की मौत और 16 लाख लोग बेघर हुए.
1960 – अमेरिका में President पद के दो उम्मीदवारों जॉन एफ केनेडी और रिचर्ड निक्सन के बीच बहस का पहली बार टेलीविज़न पर प्रसारण.
1984 – यूनाइटेड किंगडम हांगकांग को चीन के हवाले करने के लिए सहमत हुआ.
1998 – सचिन तेंदुलकर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ एक दिवसीय क्रिकेट मैच में 18वां शतक लगाकर डेसमंड हेन्स का विश्व रिकार्ड तोड़ा.
2001 – अमेरिका ने लादेन के बाद कश्मीरी आतंकवादियों से निपटने का भारत को आश्वासन दिया.
2002 – फ़्रांस ने ईराक पर एकतरफ़ा कार्रवाई का विरोध किया.
2004 – अमेरिका ने असैनिक अंतरिक्ष कार्यक्रमों के लिए भारत को तकनीक देने का निर्णय किया.
2007 – वियतनाम के दक्षिणी शहर कैनथो में एक निर्माणाधीन पुल के ध्वस्त हो जाने से 62 श्रमिकों की मृत्यु हो गई.
2009 – पूजा वेंकटेश ने रश्मि चक्रवर्ती को हराकर आई.टी.एफ. महिला टेनिस टूर्नामेंट का ख़िताब जीता.
2009 – पंकज आडवाणी 76वीं नेशनल बिलियर्ड्स और स्नूकर चैम्पियनशिप में बिलियर्ड्स चैम्पियन बने.
2009 – फिलिपींस, चीन, वियतनाम, कंबोडिया, लाओस और थाईलैंड मे कैटसाना तूफान से 700 लोगों की मौत.
2011 – दिल्ली मेट्रो दुनिया का पहला ऐसा रेलवे नेटवर्क बना है जिसे संयुक्त राष्ट्र ने ग्रीन हाउस गैसों में कमी लाने के लिए ‘कॉर्बन क्रेडिट’ दिया है.
2011 – संयुक्त राष्ट्र ने विज्ञप्ति में कहा है कि इस परिवहन प्रणाली ने शहर का प्रदूषण स्तर एक साल में 6,30,000 टन कम किया है.
जन्म
1820 – ईश्वर चन्द्र विद्यासागर – प्रसिद्ध समाज सुधारक, शिक्षाशास्त्री और स्वाधीनता सेनानी.
1888 – टी.एस. इलियट – नोबेल पुरस्कार विजेता अमेरिकन, अंग्रेज़ी लेखक का जन्म.
1912 – मोहम्मद सलीम – 16वीं लोकसभा में सांसद थे.
1921 – सूबेदार जोगिन्दर सिंह- परमवीर चक्र से सम्मानित Indian सैनिक.
1923 – देव आनंद – फिल्म अभिनेता और निर्माता.
1932 – डॉ. मनमोहन सिंह- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री.
निधन
1842 – लॉर्ड वेलेजली – सन 1798-1805 ई. तक भारत के गवर्नर-जनरल रहे.
1956 – लक्ष्मण काशीनाथ किर्लोस्कर – भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति.
1958 – टी. बी. कुन्हा, गोवा के स्वतंत्रता सेनानी
1977 – उदय शंकर – भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय नृत्य के नर्तक, नृत्य निर्देशक और और बैले निर्माता.
1989 – हेमन्त कुमार – हिन्दी फिल्मों के पार्श्वगायक और संगीतकार
महत्वपूर्ण दिवस
-सी.एस.आई.आर. स्थापना दिवस.
-विश्व मूक बधिर दिवस.
-विश्व गर्भनिरोधक दिवस.
——————–
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
भाजपा ने प्रशांत किशोर से पूछे सवाल, पटना में 9 करोड़ की संपत्ति खरीदने को लेकर घेरा
पेट की गैस का रामबाण घरेलू` इलाज चुटकियों में निकलेगी सारी गैस फूला हुआ पेट हो जाएगा फुस्स
दिल दहला देने वाला हादसा! चढ़ाई पर फिसले ट्रक ने रौंद दी स्कूटी..
डायबिटीज में ये 3 चीज़ें खाएं,` शुगर कभी नहीं बढ़ेगी दोबारा, हर डायबिटीज पेशेंट को रोज़ाना खानी चाहिए ये 3 चीज़ें
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने प्रदर्शनकारियों से कहा कानून को हाथ में न लें