रायगढ़, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । घरघोड़ा थाना पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो सक्रिय चोरों और चोरी का माल खरीदने वाले कबाड़ी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को आरोपितों के पास से चोरी की पूरी संपत्ति और घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किया। ग्राम कुर्मीभौना निवासी दम्बोदर बेहरा ने थाना घरघोड़ा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि, ग्राम पोरडी स्थित खेत में निर्माणाधीन अल्वेस्टर शेड के लिए रखे गए 85 नग लोहे के पाइप 15-16 अगस्त की रात चोरी हो गए। मामले में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू की गई।
मुखबिर की सूचना पर ढोरम बाईपास रोड में घेराबंदी कर संदेही प्रेमसिंह राठिया उर्फ पिंटु, प्रदीप यादव को पकड़ा गया।
दोनों ने पूछताछ में पाइप चोरी कर कबाड़ी बादशाह शेख, नावापारा घरघोड़ा को एक हजार रुपये में बेचने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपितों से नकदी ८00 रुपये जब्त किए। बादशाह शेख को भी पकड़कर पूछताछ की गई, जिसने चोरी का सामान खरीदने की बात स्वीकार की। आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान
You may also like
एसएसबी ने नाबालिग लड़की की तस्करी को किया नाकाम, एक हिरासत में
खानाकुल में भाजपा का 12 घंटे का बंद, दुकानें बंद और बस सेवाएं ठप
बच्ची के यौन उत्पीड़न के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
जेलेंस्की पहुंचे वाशिंगटन डीसी, ट्रंप से नौ घंटे बाद होगी मुलाकात
पलवल में स्कूली छात्र से हथियार दिखाकर छीनी चेन, लाठी-डंडों से पीटकर किया घायल