वाशिंगटन, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . अमेरिकी इतिहास के अब तक के सबसे लंबे सरकारी शटडाउन पर ट्रंप प्रशासन के लिए अच्छी खबर है. सीनेट के कई डेमोक्रेट्स ने व्हाइट हाउस से कुछ महत्वपूर्ण घोषणा होने पर सरकार के पक्ष में मतदान करने की इच्छा जताई है. वार्ता में शामिल एक व्यक्ति के अनुसार, यह इस बात का संकेत है कि शटडाउन से मंडराया संकट दूर होने के करीब है.
सीएनएन चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, इस समझौते में जनवरी तक धन के लिए नया अस्थायी उपाय शामिल होगा और कई प्रमुख एजेंसियों को पूरी तरह से वित्तपोषित करने के लिए एक बड़े पैकेज से जुड़ा होगा. इस व्यापक विधेयक में तीन पूर्ण वर्षीय विनियोग विधेयक शामिल होंगे. यह सैन्य निर्माण और पूर्व सैनिकों के मामलों, विधायी शाखा और कृषि विभाग से संबंधित होंगे.
विधायी शाखा को वित्तपोषित करने वाले विधेयक के शीर्ष डेमोक्रेटिक विनियोगकर्ता सीनेटर पैटी मरे के प्रस्ताव के सारांश के अनुसार, इसमें कांग्रेस के सदस्यों के लिए सुरक्षा उपायों और संरक्षण को बढ़ाने के लिए 203.5 मिलियन डॉलर का नया वित्त पोषण और यूएस कैपिटल पुलिस के लिए 852 मिलियन डॉलर शामिल हैं. इस समझौते में समाप्त हो रही उन्नत किफायती देखभाल अधिनियम सब्सिडी का विस्तार शामिल नहीं होगा.
रिपोर्ट में कहा गया है कि शटडाउन के मसले पर अभी भी कई प्रमुख अड़चनें हैं. इनमें से प्रमुख है बर्खास्त किए गए संघीय कर्मचारियों को बहाल करने की डेमोक्रेट्स की मांग. दो सूत्रों ने सीएनएन को बताया कि संघीय सरकार में शटडाउन के दौरान हुए कुछ फैसलों को वापस लिया जा सकता है. यह स्पष्ट नहीं है कि इस मसले पर मतदान कब होगा. दोनों पक्षों में अंतिम बातचीत पर्दे के पीछे चल रही है. सीनेट के बहुमत नेता जॉन थून ने संकेत दिया है कि प्रारंभिक मतदान sunday को ही हो सकता है.
उन्होंने संकेत दिया कि सीनेट पहले सदन से पारित हो चुके अस्थायी उपाय पर मतदान करेगी. इसे आगे बढ़ाने के लिए आठ डेमोक्रेट्स का समर्थन आवश्यक होगा. इसके बाद सीनेट दोनों दलों के बीच बातचीत से तय हुए बड़े वित्त पोषण पैकेज के साथ उस विधेयक में संशोधन करेगी. यदि विधेयक सीनेट से पारित हो जाता है, तो इसे अंतिम मंजूरी के लिए सदन में वापस भेजना होगा ताकि इसे ट्रंप के पास भेजा जा सके. इस प्रक्रिया को पूरा होने में कई दिन और लग सकते हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like

दिल्लीः 'फूल वालों की सैर' को मिली मंजूरी, जान लीजिए इस साल होगा आयोजन?

बाड़मेर स्टेशन से चलने वाली दो प्रमुख ट्रेनों में बड़ा बदलाव, यात्रियों को मिलेगा बेहतर सफर का अनुभव

बीवी खानेˈ में पिरियड्स का खून मिलाकर देती है, करती है जादू-टोना, पति शिकायत लेकर थाने पहुंचा﹒

Crypto Prices Today: क्रिप्टोमार्केट में लौटी रफ़्तार, बिटकॉइन $1,05,000 के पार, जानें अन्य क्रिप्टोकरंसी का हाल

दौसा जिले के डिस्कॉम कार्यालयों पर लगेंगे 33 मेगावाट के सोलर प्लांट, ऊर्जा बचत और पारदर्शिता की दिशा में बड़ा कदम





