हरिद्वार, 29 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण ने दीपावली के बाद फिर से अवैध तरीके से काटी जा रही कॉलोनियों पर शिंकजा कसना शुरू कर दिया है. विभाग ने दो कॉलोनियों को सील करते हुए ग्राहकों को सलाह दी है कि बिना अप्रूव्ड कॉलोनी में प्लॉट न खरीदें. क्योंकि ऐसी कॉलोनियों में मकान के नक्शे स्वीकृत नहीं होंगे.
एचआरडीए ने रुड़की तहसील क्षेत्र में दो कॉलोनी सील की. जिसमें लक्सर रोड लंढोरा इंडियन आयल पेट्रोल पम्प के पास आसिफ, अकरम व उदय सिंह पुंडीर की लगभग 15-16 बीघा में विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी को प्राधिकरण टीम द्वारा ध्वस्त किया गया. वहीं, पतंजलि योगपीठ के पीछे सुरक्षा एन्क्लेव कॉलोनी के नजदीक में ऋषिपाल जैन, संजय गुप्ता, बलचंद गोयल, शांतरशाह बहादुरपुर सैनी की लगभग 5-6 बीघा में विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी को प्राधिकरण टीम द्वारा ध्वस्त किया गया.
एचआरडीए की उपाध्यक्ष सोनिका ने स्पष्ट तौर पर चेतावनी दी है कि अवैध कॉलोनी पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी. ऐसी कॉलोनियों में प्लॉट न खरीदें, क्योंकि बिना अप्रूव्ड कॉलोनी में फ्रॉड होने की आशंका रहती है.
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला





