Next Story
Newszop

यमुनानगर: भारतीय सेना विश्व की श्रेष्ठ सेना: कंवर पाल

Send Push

यमुनानगर, 18 मई . ऑपरेशन सिंदूर और सैन्यबलों के सम्मान में पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवर पाल गुर्जर की अगुवाई में प्रतापनगर कस्बा में एकविशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों का जनसमूह उमड़ा.मुख्य मार्गों पर युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों ने देशभक्ति काजोश दिखाया.

पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने रविवार कोबताया कि भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान व पीओके में आतंकी ठिकानों को सटीक निशाने के साथ ध्वस्त किया. उन्होंने कहा किप्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है. आज हमारी सेना का जोश, जज्बा उच्च स्तर पर पहुंच चुका है. तकनीकी व मानसिक तौर पर मजबूत भारतीय सेना ने पाकिस्तान की धरती से आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए जो घिनौना कृत्य पहलगाम में किया गया था, उसके जवाब में भारतीय सेना के प्रहार से पाकिस्तान थर्राने पर विवश हो गया. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के जवानों ने ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पाकिस्तान के घर में घुसकर आतंकवाद व आतंकियों को तबाह करने का काम किया. पाकिस्तान द्वारा भारतीय रिहायशी इलाकों को निशाना बनाने की कोशिश की गई तो हमारे वीर जवानों ने पाकिस्तान के विभिन्न वायुसेना ठिकानों को ध्वस्त करते हुए पाकिस्तान को बड़े संकट में डाल दिया था.

उन्होंने कहा कि आज देश की जनता सैनिकों को वीरता व कामयाबी के लिए उनके सम्मान में तिरंगा यात्राओं के माध्यम से अपनी भावना का इजहार कर रही है.जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी पाकिस्तान में बैठे थे, भारत की सेना, वायुसेना और नौसेना ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी. पाकिस्तानी फौज को भी बता दिया है कि पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं है, जहां बैठकर आतंकवादी चैन की सांस ले सकें. हम पकिस्तान के घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे. हमारे ड्रोन्स, हमारी मिसाइलों के बारे में सोचकर तो पाकिस्तान को कई दिनों तक नींद नहीं आएगी. भारतीय सेना विश्व की सबसे श्रेष्ठ सेना है.

/ अवतार सिंह चुग

Loving Newspoint? Download the app now