अनूपपुर, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के अनूपपुर जिले में अडाणी समूह का अनूपपुर थर्मल एनर्जी के पॉवर प्लांट तक पानी पहुंचाने कंपनी द्वारा किए जा रहे भूमिगत वाटर पाइप लाइन विस्तार कार्य पर प्रशासन ने Monday को रोक लगा दी है. पडौर के जनप्रतिनिधियों ने इस मामले में कंपनी प्रबंधन पर ‘पेसा एक्ट’ के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत की थी.
ग्रामसभा तथा पंचायत की अनुमति लिए बिना भूमिगत पाइप लाइन डालने कंपनी द्वारा मुनारे (पत्थर गाड़ने) लगा कर जमीन का चिन्हांकन किए जाने का पड़ौर के ग्रामीणों द्वारा लगातार किए जा रहे विरोध को देखते हुए कलेक्टर हर्षल पंचोली के निर्देश पर अनूपपुर एसडीएम कमलेश पुरी राजस्व विभाग की टीम के साथ बीते दिनों ग्राम पडौर पहुंचे. वहां उन्होंने अडाणी थर्मल एनर्जी (अनूपपुर) के अधिकारियों को भी बुलाया और गांव वालों की बात सुनी. सरपंच चंद्रवती सिंह तथा उनके पति बलि सिंह, उपसरपंच उमाकांत सिंह उइके सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधियों ने एसडीएम को बताया कि कंपनी ने पंचायत को बिना कोई सूचना दिए या सहमति लिए, सर्वे तथा भूमि चिन्हांकन के लिए पत्थर गाड़ने का काम शुरू कर दिया है.
ग्रामीणों ने खुला आरोप लगाया कि, हम इसके लिए 4-5 बार मीटिंग कर चुके हैं, लेकिन कंपनी हमारी बात सुनने को तैयार नहीं है. ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए एसडीएम ने मौके पर मौजूद कंपनी के अफसरों को फिलहाल तत्काल काम बंद करने के निर्देश दिए.
एसडीएम पुरी ने Monday को बताया कि जल्द पडौर के ग्रामीणों तथा कंपनी प्रबंधन की बैठक प्रशासन बुलवाएगा. उसमें दोनों का पक्ष सुनने के बाद ‘पेसा एक्ट’ के उल्लंघन के आरोपों व इससे जुड़ी शिकायत का परीक्षण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कलेक्टर के स्पष्ट निर्देश है कि, कंपनी प्रबंधन को यह सुनिश्चित करना होगा कि, पंचायतों के नियमों व तय शतों के तहत ही काम हो और कहीं भी किसी तरह के विवाद की स्थिति न बने. इस दौरान तहसीलदार, नायब तहसीलदार, पटवारी और स्थानीय थाना पुलिस भी मौजूद रही
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
You may also like

ताजमहलˈ का वो दरवाजा जिसे खोलने से सरकार भी डरती है, क्लिक करके जाने पूरी खबर﹒

रक्त शर्करा को तुरंत कम करने के प्रभावी उपाय

दिल्ली में फायरिंग: युवक की पीठ में लगी गोली, मामला पैसों के विवाद का

चोरी-छिपेˈ लड़कियों के अंतरंग कपड़े मंगवाता था बॉयफ्रेंड, सच्चाई सामने आई तो मच गया बवाल﹒

इनˈ चीजों के साथ कभी भी मिलाकर नहीं खाना चाहिए आपको नींबू, पड़ जाएंगे लेने के देेने﹒




