मुंबई, 20 मई . राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने आज सुबह मुंबई के राजभवन में महायुति के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन की मौजूदगी में हुआ.
राज्यपाल ने भुजबल को शपथ दिलाई. इस अवसर पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार के साथ-साथ महायुति सरकार के अन्य प्रमुख मंत्री भी मौजूद रहे. उपमुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि भुजबल पहले भी मंत्री रह चुके हैं और उनके अनुभव से महाराष्ट्र सरकार को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री फडणवीस दिग्गज नेता के विभाग पर फैसला करेंगे.
उल्लेखनीय है कि भुजबल ने बाबा साहब ठाकरे की शिवसेना से राजनीति की शुरुआत की थी. वह पार्षद, महापौर, विधायक और मंत्री बने. महाराष्ट्र के मंत्री और राज्य भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने भुजबल को राज्य मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने का स्वागत किया है.
सनद रहे दो जुलाई, 2023 को जब अजित पवार ने अपने चाचा और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार से नाता तोड़कर भाजपा से हाथ मिला लिया था, तो उनके साथ महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने वाले वरिष्ठ पार्टी नेताओं में से एक वरिष्ठ नेता छगन भुजबल भी थे.
—————
/ मुकुंद
You may also like
भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष और राहुल गांधी को घेरा, कहा- आपके बयानों से पाकिस्तान को मिलता है ऑक्सीजन...
IPL 2025: प्लेऑफ से बाहर दोनों टीमें, अब सम्मान की जंग में आमने-सामने, राजस्थान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, सैमसन ने किया प्लेइंग इलेवन में बदलाव
गाजियाबाद में रोटी बनाते समय थूकने का वीडियो वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई
नारियल का धार्मिक महत्व और संतान सुख से जुड़ी मान्यताएँ
हर्षवर्धन राणे के नाम पर हो रही धोखाधड़ी, एक्टर ने दी फैंस को चेतावनी