सिलीगुड़ी, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजगंज ब्लॉक के शिकारपुर ग्राम पंचायत के सरकारपाड़ा इलाके में मुर्गियों से भरा एक वाहन पलट गया। जिससे कई मुर्गियां मर गई। इस घटना में वाहन चालक को हल्की चोट पहुंची है। आरोप है कि इस दौरान ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मुर्गियां लूटने लगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बेलाकोबा से मुर्गियों से भरी एक छोटी वाहन शुक्रवार सुबह सिलीगुड़ी आ रही थी। तभी आमबाड़ी-बेलाकोवा राजकीय सड़क पर शिकारपुर ग्राम पंचायत के सरकारपाड़ा इलाके में वाहन का टायर फट गया। जिससे वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराकर सड़क किनारे पलट गया। इस घटना में कई मुर्गियां मर गई। इस बीच ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और मुर्गियां लूटने लगे। घटना की सूचना मिलने पर बेलाकोबा चौकी की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। बाद में पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया।
घायल चालक प्रीतम रॉय ने बताया कि हादसा वाहन के आगे का टायर फटने से हुई है। ग्रामीणों ने घटना के बाद मुर्गियां भी लूटने का प्रयास किया है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
मां नींद से उठ नहीं रही। नकली पापा ने सारी रात… लिव इन में मां का हाल देख सहमे बच्चे '
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव 13 जुलाई से दुबई-स्पेन की यात्रा पर
आईएसआईएस पुणे स्लीपर मॉड्यूल केस: एनआईए ने 11वें साजिशकर्ता रिजवान अली को किया गिरफ्तार
सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर! 8वें वेतन आयोग से सैलरी में होगी इतनी ज़बरदस्त बढ़ोतरी
दुनिया की खबरें: रूस का यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर पर ड्रोन से हमला और न्यू मेक्सिको में आई भीषण बाढ़