Next Story
Newszop

काउंसिल में नियुक्ति नहीं होने के विरोध में जेएलकेएम का प्रदर्शन 23 को

Send Push

रांची, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) झारखंड फार्मेसी काउंसिल में सिर्फ झारखंडी सदस्यों के चयन में प्राथमिकता दिलाने की मांग पर बुधवार को स्टेट फार्मेसी काउंसिल बरियातू के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगा।

यह जानकारी देते हुए जेएलकेएम उपाध्यक्ष देवेंद्रनाथ महतो ने सोमवार को प्रेस रिलीज जारी कर दी। उन्होंने कहा कि काउंसिल में निबंधन सह सचिव (प्रशांत कुमार पांडे) का औपबंधिक कार्यकाल 23 अप्रैल 2025 को समाप्त हो चुका है। नियमों का अवहेलना करते हुए गलत तरीके से गैर सरकारी को पदस्थापित किया गया है। इससे फार्मेसी अभ्यार्थियों के सुचारू रूप से शिक्षा का संचालन नहीं हो पा रहा है।

उन्‍होंने कहा कि नियम संगत सरकारी पद पर कार्यरत योग्य झारखंडी अभ्यर्थियों का चयन फार्मेसी काउंसिल के सदस्यों पर होने के मांग करने के लिए हमारा संगठन कटिबध है। महतो ने कहा कि विभागीय सचिव से मुलाकात कर इसकी जानकारी हमने साझा की। इसके बाद भी सरकार की ओर से उदासीन रवैया बरकरार है। इससे स्वास्थ्य विभाग में भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि उक्त मांग को लेकर विधायक जयराम महतो ने मुख्यमंत्री को पत्राचार के साथ शीतकालीन सत्र में अपनी बातें रखी थी। विधायक सरयू राय ने भी विधानसभा सत्र में पदाधिकारीयों के गलत सूचना के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया था। उन्‍होंने कहा कि हमारी मांगें अबतक अधूरी हैं। इसके खिलाफ अब धरना दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Loving Newspoint? Download the app now