भोपाल, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी क्रम में आज (मंगलवार) को अध्यक्ष पद के नामांकन भरे जाएंगे, जबकि बुधवार, दो जुलाई को वोटिंग के बाद नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर दी जाएगी। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत 379 सदस्य वोटिंग करेंगे। संभावना है कि बुधवार शाम तक भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल जाएगा।
भाजपा की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, आज एक जुलाई को शाम साढ़े 4 बजे से साढ़े 6 बजे तक नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। शाम साढ़े 6 बजे से साढ़े 7 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। साढ़े 7 से 8 बजे तक नामांकन वापस ले सकेंगे। रात साढ़े 8 बजे नामांकन पत्रों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। अगर जरुरी हुआ तो 2 जुलाई को सुबह 11 से 2 बजे तक मतदान किए जाएंगे। दोपहर 2 बजे मतों की गिनती होगी और चंद समय बाद ही परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Travel Tips: मानसून के सीजन में आप भी जा सकते हैं घूमने के लिए इन खूबसूरत जगहों पर
भारत बनाम इंग्लैंड : सीरीज बराबरी पर लाना चाहेगी टीम इंडिया, जानिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज?
मुंबई: मराठी न बोलने पर व्यापारी को पीटा, भाजपा ने कार्रवाई की मांग उठाई
Nitish Kumar Cabinet Decisions : वरिष्ठ कलाकारों को पेंशन, इंटर्नशिप करने वाले युवाओं को आर्थिक सहायता, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बिहारवासियों को सौगात
फिर टला विराट-रोहित की वापसी का प्लान? जानिए अंदर की पूरी कहानी