धमतरी, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . श्रीगुरूनानक देव जी के 556 वां जन्मोत्सव एवं प्रकाश पर्व बुधवार को सिंधी समाज द्वारा धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर सिंधी समाज के लोगों की सभी व्यापारिक प्रतिष्ठाने बंद रही. दोपहर 12.30 बजे से पूज्य सिंधी धर्मशाला आमापारा में आम भंडारा का आयोजन किया गया. जिसमें सभी समाज के लोग शामिल हुए. शाम को शोभायात्रा निकाली गई जिसमें समाजजन शामिल हुए.
गुरूनानक देव की जयंती अवसर पर सिंधी समाज द्वारा चार नवंबर मंगलवार को रात्रि 8 बजे पूज्य पंचायत सिंधी धर्मशाला आमापारा में भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित किया गया. कटनी के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त गोवर्धन दास दिलीप कुमार बालक मंडली द्वारा गुरुवाणी संगीतमय भजनों की प्रस्तुती दी गई. रात्रि नौ बजे से महाप्रसादी भंडारा हुआ. आज प्रातः 11 बजे सिंधी
धर्मशाला में श्रीभोग शाह कार्यक्रम हुआ. इसके बाद दोपहर 12.30 बजे से आम भंडारा शुरू हुआ जो 4.30 बजे तक चलता रहा. गुरूनानक देव की जयंती अवसर पर सिख समाज के गुरुद्वारा में आम लंगर का आयोजन किया गया. मंगलवार की रात एवं बुधवार को शबद कीर्तन जारी रहा. इसके बाद गुरुदास राम दरबार से शोभायात्रा निकाली गई. यह शोभायाश शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी. जगह-जगह इस शोभायात्रा का स्वागत हुआ. भंडारा कार्यक्रम में सिंधी समाज के अध्यक्ष चंदू जसवानी, पूर्व विधायक गुरूमुख सिंह होरा, महापौर रामू रोहरा, सर्व हिंदू समाज के अध्यक्ष दीपक लखोटिया, सुबोध राठी, पार्षद विजय मोटवानी, तल्लीनपुरी गोस्वामी, अज्जू देशलहरे, नरेश जसूजा, महेन्द्र खंडेलवाल, अर्जुन लखवानी, विजय धमेजा, लक्ष्मण लालवानी, रूपचंद नागवानी, दिलीप वाधवानी, सतोष बांधवानी, नरेन्द्र हीतवानी, बंटी वाधवानी, राकेश चंदवानी, समीर कुकरेजा, अशोक चारवानी, मुरली नागवानी, रामचंद वाधवानी, मुकेश सुखवानी, रमेश चुरवानी सहित समाजजन मौजूद थे.
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like

अंग्रेजी सिविल सर्विस यूं बनी भारतीय

Property News: दिल्ली एयरपोर्ट के करीब बस रहा है एक नया शहर, कौन कर रहा है ₹7200 करोड़ का निवेश!

अफगानिस्तान से जंग ही होगी... पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने तालिबान को दी युद्ध की खुली धमकी, इस्तांबुल बैठक से पहले बड़ा बयान

'शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण करती है, सिर्फ मंदिर जाकर मैं शिक्षक नहीं बनूंगा', वोट डालने के बाद बोले खेसारी लाल यादव

दिल्ली में अब भी सांस लेना मुश्किल, हवा में जहर बरकरार, चांदनी चौक का AQI 294, एनसीआर में भी हाल चिंताजनक




