कार चला रहा मृतक का बहनोई फरार
हमीरपुर, 1 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के हमीरपुर में Saturday को जिले में तेज रफ्तार ईको कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. कार चला रहा छात्र पवन का बहनोई राहुल घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है.
सुमेरपुर थाना क्षेत्र के कुंडौरा गांव निवासी देशराज का 14 वर्षीय इकलौता बेटा पवन अपने बहनोई राहुल (उरई निवासी) और उसके साथी शिवम 25, रेढर उरई निवासी के साथ उरई जा रहा था. कालपी चौराहा पार करने के बाद उनकी ईको कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी. हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पवन और शिवम को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पवन को मृत घोषित कर दिया. घायल शिवम का इलाज जारी है. सदर कोतवाल राकेश कुमार ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और कार चालक की तलाश कराई जा रही है.
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like

अच्छी खबर! यूपी को मिलीं दो नई वंदे भारत, 7 नवंबर को पीएम दिखाएंगे झंडी, जान लीजिए रूट

साबह, मेरी पत्नी न तलाक दे रही न साथ देने को तैयार.! सीओ सदर बोली- 'कायदे में रहोगे तो सोचूंगी'..!

विराट कोहली के दोस्त केन विलियमसन ने टी20 इंटरनेशनल करियर को अलविदा कहा, 2026 में होना है विश्व कप

प्रेमानंद महाराज खाते हैं चिकन? इस शख्स ने किया दावा- 'शिविर से निकलते ही… मैंन खुद देखा है'..!

कहीं होगी प्यार की बरसात तो कहीं घुलेगा कड़वाहट का जहर, एक क्लिक में जाने आपकी लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा आज का दिन ?




