Prayagraj, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh लोक सेवा आयोग की sunday को होने वाली पीसीएस 2025 की प्री Examination को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुख्ता इंतजाम किया गया है. यह जानकारी Saturday को पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार शांडिल्य ने दी.
उन्होंने बताया कि पीसीएस 2025 की sunday को होने वाली प्री Examination को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारी कर ली गई है.
डीसीपी नगर ने बताया कि प्रदेश में कुल 1435 Examination केंद्र बनाए गए हैं. इस Examination में शामिल होने के लिए 3 लाख 26 हजार 387 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. इस Examination को दो पालियों में कराई जाएगी. sunday सुबह 9.30 से 11.30 बजे तक पहली पाली और दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक दूसरी पाली में होगी. इस Examination में शामिल होने वाले Examination र्थियों को डेढ़ घंटे पहले Examination केंद्रों पर पहुंचना होगा. इस Examination को सकुशल संपन्न कराने को एआई आधारित कैमरों से लगातार निगरानी की जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
अवैध पटाखा कारोबार पर शाहगंज पुलिस का बड़ा वार, साढ़े नौ लाख के पटाखे बरामद, दो गिरफ्तार
जीआरपी मुरादाबाद ने मां-बाप से बिछड़ी बिहार निवासी आठ साल की बेटी को परिजनों से मिलवाया
बिहार चुनाव में ललन सिंह ने लिखी सियासी स्क्रिप्ट! मुंगेर, मोकामा और जमालपुर में चला केंद्रीय मंत्री का सिक्का, जानें
पुरानी रंजिश में तीन दोस्तों ने मिलकर की एक दोस्त की हत्या, शव को बोरे में भरकर नदी में फेका,तीनों गिरफ्तार
मुठभेड़ में नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार, गोली लगी