औरैया, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । अयाना थाना के गांव महेवा में प्रेमी के घर रह रही किशोरी की इलाज के दौरान संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। प्रेमी व उसके परिजन की ओर से गुपचुप तरीके से अंतिम संस्कार कर दिया गया। मामले में बुधवार को पुलिस ने आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार किया है।
अयाना थानाध्यक्ष अजय कुमार ने टीम के साथ जैनपुर पुलिया के पास घेराबंदी कर महेवा निवासी अमित कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
बता दें कि अजीतमल कोतवाली के एक गांव निवासी महिला ने अयाना थाना में मंगलवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया था कि बटपुरा महेवा निवासी अमित व गौरव उसकी 16 वर्षीय बेटी को बहला कर ले गए थे। बेटी के मिलने के बाद आरोपी 21 अक्टूबर 2024 की सुबह 10 बजे बेटी को दोबारा बहला कर ले गए। उसकी बेटी अमित कुमार, गौरव, उसके परिवार के चरन सिंह, मुलायम सिंह, नीलू देवी, श्रीकृष्ण के कब्जे में रही। बेटी ने कई बार फोन कर बताया कि आरोपी उसको बंधक बनाए हैं और मारपीट करते हैं। 20 जुलाई को उसे गांव के लोगों ने बेटी की हत्या किए जाने व अंतिम संस्कार करने की जानकारी दी। इस पर वह पुलिस लेकर महेवा पहुंची। पुलिस ने चिता से अधजला शव उठा कर अंतिम संस्कार किया था।
अयाना थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है। शेष आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like
Video: चलती ट्रेन के डिब्बे में छोटी उम्र की लड़की को किस कर रहा था अधेड़ उम्र का शख्स! हाथों से छुपा कर कर रहा था रोमांस, वीडियो वायरल
“मुझे गुदगुदी हो रही है यार” चलती ट्रेन में रात को एक महिला ने अपने पति को दिया ऐसा संकेत, जानकर चौंक जाएंगे आपˏ
किडनी फेल हो या लिवर पूरी तरह बैठ गया हो, अस्थमा से लेकर किडनी फेल तक सिर्फ 7 दिन में असर दिखाएगी ये हरी जड़ी, डॉक्टर भी रह जाएंगे हैरानˏ
जब आंखें नम हों सिर झुका हो और बेटी की मोहब्बत बेशर्मी पर अड़ी हो अपनी ही बेटी के आगे हाथ जोड़कर इज्जत की भीख मांगते रहे पिताˏ
वीडियो में देखे जवाई डैम के आसपास छिपे हैं रोमांच और रहस्य से भरे ये 7 पर्यटन स्थल, जहां हर प्रकृति प्रेमी को एक बार जरूर जाना चाहिए