जयपुर, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । तेज बरसात के बाद सीकर रोड पर सोमवार को जलभराव देखने को मिला। जलभराव के चलते कई वाहन पानी में बंद पड़ गए। 26 करोड़ की लागत से जयपुर विकास प्राधिकरण ने हाल ही में नया पर नया ड्रेनेज सिस्टम डवलप किया था। लेकिन सफाई के प्रति आमजन में जागरुकता की कमी और समय पर कचरा नहीं उठने के कारण ड्रेनेज सिस्टम फेल होता नजर आया।
जलभराव की शिकायत के बाद जेडीए अधिकारी मौके पर पहुंचे तो सामने आया कि ड्रेनेज सिस्टम में पानी जाने के लिए लगाए गए लोहे के जाल पर एक से दो फीट कचरा जमा हो गया है। यह कचरा विभिन्न कॉलोनियों और बाजारों से बहकर पानी के साथ आया था। लोहे की जाली पर कचरा जमा होने के कारण पानी तेज रफ्तार से ड्रेनेज लाइन में नहीं जा पाया और सड़क पर एक से दो फीट पानी भर गया। हालांकि उधर निगम प्रशासन ने दावा किया कि सफाई व्यवस्था पूरी तरह से माकूल है और समय पर कॉलोनियों से कचरा उठाया गया है। सीकर रोड निवासी तरुण भारती ने बताया कि समय पर कचरा नहीं उठाए जाने के कारण बारिश के दौरान यह पानी में बहकर आ गया और ड्रेनेज सिस्टम की जालियों पर जमा हो गया। इससे पानी तेजी से नहीं जाने के कारण सड़क पर भर गया। जेडीए ने ड्रेनेज का बहुत अच्छा काम किया है। बारिश के रुकते ही कुछ ही समय पर सीकर रोड से पानी निकल गया और पहले ही भांति किसी को परेशान नहीं होना पड़ा। विश्वकर्मा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज गोयल ने बताया कि सीकर रोड पर ड्रेनेज सिस्टम बहुत अच्छा बना है। 5 इंच बारिश में भी पानी 5 मिनट में रोड पर से खाली हो गया। कुछ जगह पानी भरने की समस्या आई थी वहां पर जल के साथ बहकर आया कचरा और प्लास्टिक की थैलियां जाली पर फंस गई थी उस कारण पानी निकलने में कुछ समय लगा।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
You may also like
ननों की गिरफ्तारी के मामले में तुरंत हस्तक्षेप करे केंद्रः वेणुगोपाल
नॉलेज रियल्टी ट्रस्ट का आईपीओ 5 अगस्त को खुलेगा, प्राइस बैंड 95-100 रुपये प्रति शेयर
गुरुग्राम: स्वच्छता सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं है: नरेश कुमार
सोनीपत: मत्स्य पालन से बढ़ेगा किसानों का मुनाफा, नई राह दिखी : प्रदीप सांगवान
गुरुग्राम: भाजपा राज में गड्ढे भरने का नहीं गड्ढे खोदने का काम हो रहा: पंकज डावर