Next Story
Newszop

पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 पर कार्यशाला में मुखिया और पंचायत सचिवों को मिला प्रशिक्षण

Send Push

image

रामगढ़, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले में पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 कार्यशाला का आयोजन किया गया। गुरुवार को आयोजित इस कार्यशाला में मुखिया, पंचायत सचिव और पंचायत स्तर पर जुड़े हुए अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया।

टाउन हॉल में पंचायती राज विभाग और डीडीसी आशीष अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में जिला पंचायती राज पदाधिकारी निशा कुमारी ने डीडीसी और जिला परिषद अध्यक्ष सहित अन्य जन प्रतिनिधियों का स्वागत किया। डीपीआरओ ने पंचायत प्रतिनिधियों और पदाधिकारियों को सूचकांक के मानकों से अवगत कराया गया। साथ ही पंचायतों के समग्र विकास की दिशा में कार्य योजना की जानकारी दी गई।

कार्यशाला के दौरान डीडीसी आशीष अग्रवाल ने सभी मुखिया और पंचायत सचिव सहित अन्य को दिए जा रहे प्रशिक्षण को अच्छे से समझ कर अपने-अपने पंचायत में पंचायत स्तर पर हो रही कार्यों को रैंकिंग डेटाबेस में अपडेट करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने पंचायत स्तरीय कार्यों को गंभीरता से लेने की बात कही। वहीं उन्होंने मुखिया पंचायत सचिव जन प्रतिनिधियों को अपने कार्यों से पंचायत के अंतिम व्यक्ति तक योजना का लाभ पहुंचे, इसके लिए कार्य योजना तैयार करने को कहा। उन्होंने बेहतर कार्यों को पोर्टल में अपलोड करने का निर्देश दिया।

कार्यशाला के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष सुधा देवी ने कहा कि पंचायत उन्नति सूचकांक पंचायतों की प्रगति और कार्यक्षमता मापने का एक महत्वपूर्ण उपकरण है। इसके माध्यम से पंचायत स्तर पर शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, पेयजल, स्वच्छता, आजीविका और सुशासन जैसे क्षेत्रों में किए गए कार्यों का मूल्यांकन किया जाएगा।

कार्यशाला के दौरान मास्टर ट्रेनर त्रिलोक कर्ण और ज़िला परियोजना प्रबंधक चंचल लिंडा ने मुखिया, पंचायत सचिव सहित अन्य को सूचकांक 1.0 की कार्यप्रणाली, डेटा संकलन और मूल्यांकन की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस प्रणाली से पंचायतों की रैंकिंग पारदर्शी बनेगी और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी।

कार्यक्रम के दौरान अपने-अपने पंचायत में बेहतर कार्य करने वाले 10 मुखिया को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में पतरातू प्रखंड के देवरिया बस्ती ग्राम पंचायत मुखिया, पतरातू प्रखंड के कोलियरी ग्राम पंचायत मुखिया, पतरातू प्रखंड के सयाल उत्तरी ग्राम पंचायत मुखिया, चितरपुर प्रखंड के बोलोबिंग ग्राम पंचायत मुखिया, दुलमी प्रखंड के ईचातु ग्राम पंचायत मुखिया, गोला प्रखंड के सारगडीह ग्राम पंचायत मुखिया, मांडू प्रखंड के रतवे ग्राम पंचायत मुखिया, मांडू प्रखंड के बारुघुटु पश्चिम ग्राम पंचायत मुखिया, रामगढ़ दोहकातू ग्राम पंचायत मुखिया, रामगढ़ प्रखंड के कुंदरुकला ग्राम पंचायत मुखिया शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Loving Newspoint? Download the app now