अगली ख़बर
Newszop

गुजरात के लोगों ने दुनिया के सबसे बड़े आभार लेखन पोस्टकार्ड अभियान का रिकॉर्ड किया अपने नाम

Send Push

image

image

– Gujarat के सहकारी क्षेत्र से जुड़े 1.11 करोड़ से ज्यादा लोगों ने जीएसटी सुधार, मेक इन इंडिया, हर घर स्वदेशी–घर घर स्वदेशी जैसे विभिन्न विषयों पर लिखे पोस्टकार्ड

गांधीनगर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Gujarat सरकार के कृषि, किसान कल्याण और सहकार विभाग ने एक और अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है. राज्य के सहकारी क्षेत्र से जुड़े नागरिकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए 1 करोड़ 11 लाख 75 हजार से अधिक पोस्टकार्ड लिखे हैं. इसके लिए सहकारिता से जुड़े लोगों के लिए 14 अक्टूबर को गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अधिकारियों ने विश्व का सबसे बड़ा आभार लेखन पोस्टकार्ड अभियान रिकॉर्ड प्रदान किया.

सहकार विभाग के सचिव संदीपकुमार ने पत्रकार वार्ता में बताया कि यह विश्व में पहली बार हुआ है कि किसी देश के प्रधानमंत्री को इतनी विशाल संख्या में आभार व्यक्त करते हुए पोस्टकार्ड लिखे गए हों- जो पूरे देश के लिए गर्व की बात है.

सचिव ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष-2025 के उत्सव के अंतर्गत सहकारी क्षेत्र से जुड़े नागरिकों ने प्रधानमंत्री मोदी को भारत में हुई नागरिकोन्मुख नीतियों और योजनाओं के लिए आभार व्यक्त करते हुए पोस्टकार्ड लिखे थे. इनमें जीएसटी सुधार, मेक इन इंडिया अभियान, हर घर स्वदेशी–घर घर स्वदेशी, विकास सप्ताह, जन धन योजना, वित्तीय समावेशन, बुलेट ट्रेन की शुरुआत आदि जैसे विभिन्न विषयों पर आभार प्रकट किया गया था.

सचिव ने आगे कहा कि जब यह पोस्टकार्ड लेखन अभियान शुरू किया गया था, तब अनुमान था कि लगभग 75 लाख पोस्टकार्ड लिखे जाएंगे. लेकिन राज्य के नागरिकों ने सहकार की शक्ति से प्रेरित होकर अथक प्रयासों से इस अनुमान को बहुत पीछे छोड़ दिया और 1.11 करोड़ से अधिक पोस्टकार्ड लिखकर भारत और Gujarat का नाम विश्व पटल पर गौरवान्वित किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में वर्ष 2021 में पहली बार सहकार मंत्रालय की स्थापना की गई थी. केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमितभाई शाह के मार्गदर्शन में मंत्रालय ने “सहकार से समृद्धि” के मंत्र के तहत किसानों, पशुपालकों और ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े नागरिकों के लिए कई योजनाओं द्वारा आर्थिक और सामाजिक उत्थान का कार्य किया है, ऐसा भी उन्होंने बताया.

सचिव ने आगे कहा कि गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के आंकड़ों के अनुसार अब तक पोस्टकार्ड लेखन का सबसे बड़ा रिकॉर्ड 6,666 पोस्टकार्ड के साथ स्विस एजेंसी फॉर डेवलपमेंट एंड कोऑपरेशन – सेक्शन वॉटर, बासेल (स्विट्ज़रलैंड) के नाम पर था, जो अब Gujarat के नाम दर्ज हो गया है.

इसके अंतर्गत सहकार विभाग ने गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, लंदन के साथ औपचारिक समझौता किया था. इसके बाद रिवरफ्रंट, अहमदाबाद में 350×80 फीट के क्षेत्र में “75,00,000” का आंकड़ा बनाते हुए पोस्टकार्ड लगाए गए थे, जिसके लिए विभाग के 50 से अधिक अधिकारियों और 100 से अधिक कर्मचारियों ने लगातार 3–4 दिन तक अथक परिश्रम किया था.

—————

(Udaipur Kiran) / Abhishek Barad

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें