रायपुर, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजधानी के पंडरी स्थित ब्वायस हॉस्टल से लैपटॉप एवं मोबाइल फोन चोरी करने वाले तमिलनाडू के तीन अंतर्राज्यीय आरोपितों को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार आरोपितों में वेल्लोरतमिलनाडू निवासी सुरेश पिता कुप्पन, सेनमुगम कावेरी, मजूनाथन गणेश गोविंदासामी शामिल है। आरोपितों के कब्जे से चोरी की लैपटॉप, मोबाइल फोन एवं अन्य दस्तावेज कीमती लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये जब्त की गई। आरोपितों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 345/25 धारा 331(4), 305 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया है ।
प्रार्थी शिवनाथ सिन्हा ने थाना सिविल लाईन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि, संध्या रेसीडेंसी ब्वायस हॉस्टल में 28 जुलाई 2025 की रात कोई अज्ञात चोर ने हॉस्टल से 4 नग मोबाइल फोन, 2 नग लैपटॉप एवं आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्रायविंग लाइसेंस, मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र को चोरी कर लिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपित के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया।
एण्टी क्राइम एण्ड साइबर यूनिट तथा थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को रेलवे स्टेशन पास स्थित एक होटल से घटना में संलिप्त वेल्लोर तमिलनाडू निवासी सुरेश पिता कुप्पन, सेनमुगम कावेरी, मजूनाथन गणेश गोविंदासामी को पकड़कर पूछताछ किया गया। पूछताछ में आरोपितों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना बताया, जिसके बाद तीनों आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की लैपटॉप, मोबाइल फोन एवं अन्य दस्तावेज कीमती लगभग 1 लाख 50 हजार रुपये जब्त किया गया है।
–
(Udaipur Kiran) / गायत्री प्रसाद धीवर
You may also like
शुद्ध शाकाहारी हैं ये एक्ट्रेस, अंडेˈ तक को भी नहीं लगाती हैं हाथ, लिस्ट में है नाम कई
प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी दौरा: 2200 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शुभारंभ
पिता की मौत का ऐसा बदला!ˈ आरोपी 14 साल जेल रहा, छूटा तो दिल्ली गया; जब आया तो बेटे ने फरसे से काटा
'एक स्कूटी पर सात सवार!' बिना हेलमेट स्कूटर चलाकर सड़क पर हंगामा मचा रहे सात दोस्त, वायरल वीडियो
आपको बर्बाद कर सकती हैं स्त्रियोंˈ के अंदर की यह बुराइयां, जिंदगी हो जाएगी तबाह