देहरादून, 30 जून (Udaipur Kiran) । सुरुचि इंदर सिंह ने अपने शानदार सीजन को जारी रखते हुए टी4 10 मीटर पिस्टल महिला वर्ग में शीर्ष स्थान हासिल किया, वहीं ओलंपियन सौरभ चौधरी ने पुरुष वर्ग में पहला स्थान प्राप्त किया। यह प्रदर्शन यहां महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर स्थित त्रिशूल शूटिंग रेंज पर आयोजित हो रहे ग्रुप ‘ए’ खिलाड़ियों के लिए नेशनल सेलेक्शन ट्रायल्स 3 और 4 (राइफल और पिस्टल) के अंतिम दिन देखने को मिला। दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने क्वालिफिकेशन राउंड में भी क्रमशः 588 और 587 के उच्च स्कोर के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया।
सुरुचि ने एक बार फिर फाइनल में शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा और 244.3 के स्कोर के साथ जीत हासिल की, जो दूसरे स्थान पर रही अंजलि शेखावत से 3.1 अंक अधिक था। अनुभवी रही सरनोबत ने 221.6 के स्कोर के साथ एक और पोडियम फिनिश दर्ज किया। ओलंपियन मनु भाकर और ईशा सिंह क्रमशः 202.5 और 179.6 के स्कोर के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर रहीं। सैयम, के.एम. प्रियांका पटेल और डी. पद्मा ने फाइनल लाइनअप को पूरा किया।
क्वालिफिकेशन राउंड में सुरुचि ने 588-20x का शानदार स्कोर बनाते हुए टॉप स्थान हासिल किया, वहीं अंजलि और रही ने क्रमशः 584-25x और 579-23x के स्कोर के साथ शीर्ष तीन में जगह बनाई। प्रियांका पटेल (579-18x), सैयम (579-16x), मनु (577-21x), डी. पद्मा (577-21x) और ईशा (577-18x) ने टॉप आठ में अपनी जगह बनाई।
सुरुचि ने अपने डबल विन्स के बाद कहा, “मेरे शूटिंग करने के तरीके में कोई बड़ा राज़ नहीं है। मैं घड़ी नहीं देखती या यह नहीं सोचती कि कितनी तेज़ी से शूट कर रही हूं, मैं बस तब तक शूट करती हूं जब तक काम पूरा न हो जाए। एक रिदम आ जाती है, और सब कुछ स्वाभाविक रूप से चलता है, शायद यही मेरी फोकस बनाए रखने में मदद करता है। अभी मेरा ध्यान हरियाणा स्टेट चैंपियनशिप पर है, इसके बाद नेशनल कैंप में जाना है। एक-एक कदम करके, मैं बस अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहती हूं।”
पुरुषों के फाइनल में सौरभ ने 245.7 के स्कोर के साथ पहला स्थान प्राप्त किया, जो दूसरे स्थान पर रहे सुभाष सिहाग से 0.4 अंक अधिक था। सुभाष ने 245.3 का स्कोर हासिल किया। आदित्य मलरा ने 223.5 के स्कोर के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। टी3 विजेता सम्राट राणा चौथे स्थान पर रहे, जबकि उज्जवल मलिक, अजय कुमार अम्बावत, अमित शर्मा और रंजन तोमर अन्य फाइनलिस्ट रहे।
इससे पहले क्वालिफिकेशन राउंड में सौरभ ने 587 के स्कोर के साथ सबसे आगे रहते हुए क्वालिफाई किया। टॉप आठ के लिए मुकाबला बेहद कड़ा रहा, जिसमें उज्जवल (583-22x), रंजन तोमर (583-21x), अमित शर्मा (582-24x), सुभाष सिहाग (582-22x), अजय कुमार (582-19x), आदित्य (582-18x) और सम्राट (582-17x) ने फाइनल लाइनअप पूरा किया।
50 मीटर 3पी राइफल प्रोन पुरुष वर्ग परिणाम:
गोल्डी गुर्जर – 625.0
परिक्षित सिंह बराड़ – 624.2
अखिल श्योराण – 623.7
—————
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा
You may also like
वीडियो राशिफाल में देखे जानिए आज मेष से मीन तक सभी 12 राशियों की किस्मत का हाल और ग्रहों का प्रभाव ?
सिर्फ एमएस धोनी ही कहलाएंगे 'कैप्टन कूल', कराया ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन
आज मंगलवार को विशेष कृपा बरसाएंगे बजरंगबली, वायरल फुटेज में जानिए दिनभर के शुभ मुहूर्त, राहूकाल और दिशाशूल की सटीक जानकारी
प्रॉपर्टी डीलर धीरज कुमार की घर के पास गोली मारकर हत्या, बाइक सवार बदमाश फरार
बुलंदशहर में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या, दोनों ने अलग-अलग जगह फंदा लगाकर दी जान