नई दिल्ली, 24 जून (Udaipur Kiran) । प्रसिद्ध अभिनेता और फिल्म निर्माता आमिर खान ने मंगलवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से राष्ट्रपति भवन में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों के बीच आमिर खान की हालिया फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ समेत भारतीय फिल्म उद्योग के विविध पहलुओं पर चर्चा हुई।
आमिर इस अवसर पर पारंपरिक सफ़ेद कुर्ता और नीली जींस में नज़र आए। इस दौरान आमिर ने राष्ट्रपति के साथ तस्वीर भी खिंचवाई, जिसे राष्ट्रपति के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर साझा किया गया। पोस्ट में लिखा गया, “प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एवं अभिनेता आमिर खान ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात की।”
उल्लेखनीय है कि आमिर खान दिल्ली में ओलंपिक चैंपियनों के लिए अपनी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ की विशेष स्क्रीनिंग में भाग लेने आए थे। यह फिल्म 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई है और इसे दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों से भी सराहना मिल रही है। आमिर खान की यह मुलाकात न सिर्फ उनकी फिल्म को लेकर चर्चा में रही, बल्कि फिल्म जगत और समाज के बीच संवाद को भी नया आयाम देने वाली मानी जा रही है।
———-
(Udaipur Kiran) / सुशील कुमार
You may also like
(लीड) नेतन्याहू ने ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामित किया
बगैर ट्रेड लाइसेंस संचालित हो रहे 14 दुकानों को निगम ने किया नोटिस
शिवपुरी में युवाओं को रोजगार से जोड़ने की पहल, आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र में हुआ कैंपस सिलेक्शन का आयोजन
मप्र के सभी शासकीय स्कूलों में होगा शैक्षिक ओलंपियाड, विद्यार्थी 30 जुलाई तक कर सकेंगे ऑनलाइन पंजीयन
कटनी : कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में दस्तावेज़ जलने की घटना में वार्डन निलंबित