Next Story
Newszop

ऑनर किलिंग : पहले प्रेमी की हत्या फिर राखी बंधवाकर भाई ने बहन को उतारा मौत के घाट

Send Push

image

प्रेमी का शव मिला था लहचूरा थाना क्षेत्र में नदी किनारे तो प्रेमिका का गरौठा थाना क्षेत्र में पहाड़ी पर

झांसी, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । उप्र के झांसी में दो थाना क्षेत्रों के अलग-अलग स्थानों पर प्रेमी-प्रेमिका की हत्या के मामले में पुलिस की विवेचना में रविवार की देर रात बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस की विवेचना में सामने आया है कि युवती के भाई ने ही अपने साथियों संग पहले बहन के प्रेमी को नौकरी के बहाने ले जाकर मौत के घाट उतारा उसके बाद बीते रोज अपनी बहन से राखी बंधवाने के बाद दवा दिलाने के बहाने ले जाकर उसकी भी हत्या कर दी। तीन दिन पहले लहचूरा थाना क्षेत्र में एक युवक का शव नदी किनारे मिला था, वहीं रविवार को उसकी प्रेमिका का शव गरौठा थाना क्षेत्र की पहाड़ी पर मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस द्वारा आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद यह खुलासा हुआ।

गौरतलब है कि रविवार को जिले के गरौठा थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव स्थित पहाड़ी पर 18 वर्षीय पुत्तो नामक किशोरी का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू की। प्राथमिक जांच में सामने आया कि लड़की का सिर मुंडा कर उसकी हत्या की गई। इससे पहले, दो दिन पूर्व लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम गुढ़ा में विशाल नामक युवक का शव नदी किनारे खून से लथपथ हालत में मिला था। मृतक टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम पथराई का रहने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

ग्रामीणों का कहना है कि मृतक युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध थे, जिसकी भनक दोनों के परिजनों को पहले ही लग चुकी थी। दोनों पूर्व में घर से भाग चुके थे और उस समय गरौठा पुलिस ने उन्हें बरामद किया था। मृतक युवक के पिता का आरोप है कि इस मामले को रफा-दफा करने के लिए पुलिस ने फरवरी माह में 45 हजार रुपये भी लिए थे। स्थानीय लोगों का मानना है कि दोनों की हत्या आपसी रंजिश और परिजनों की नाराजगी के चलते की गई है।

इस मामले में युवक के पिता ने चंद्रपुरा निवासी अरविन्द उर्फ गुल्ले व प्रकाश प्रजापति के खिलाफ उसके बेटे विशाल को दिल्ली में नौकरी दिलाने के बहाने ले जाकर हत्या करने की शिकायत की थी इस पर लहचूरा थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। आज मृतका के पिता ने भी तहरीर देकर अपने पुत्र अरविंद, प्रकाश प्रजापति व उसके साथियों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने जब मुकदमा दर्ज कर अरविंद के साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो ऑनर किलिंग का पूरा मामला सामने आ गया। यही नहीं युवक व युवती के पिता द्वारा लगाया आरोप भी सच साबित हुआ। हालांकि मुख्य हत्यारोपी अरविंद उर्फ गुल्ले को भी देर रात हिरासत में ले लिया गया था। मामले में विवेचना प्रचलित है।

इनका है कहना

इस मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल से फील्ड यूनिट ने साक्ष्य संकलित किये हैं। पुलिस टीमें गठित कर दी गई हैं। आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जल्द ही पूरा मामला स्पष्ट हो जाएगा। फिलहाल मामला ऑनर किलिंग का प्रतीत हो रहा है।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Loving Newspoint? Download the app now