Next Story
Newszop

श्याम संघ के रक्तदान शिविर में 42 यूनिट रक्त एकत्रित

Send Push

body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Consolas;font-size:11pt;}

रांची, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । श्री श्याम संघ के तत्वावधान में नागरमल मोदी सेवा सदन में पहला रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। रक्त दान शिवर के दौरान 42 लोगों ने रक्त दान किया।

रक्तदान शिविर के संयोजक अभिषेक चौधरी और रूपेश लोहिया ने बताया कि इस सामाजिक और जनहितकारी कार्यक्रम का उद्देश्य जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध कराना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाना है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में कम से कम दो बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। क्योंकि रक्तदान ऐसा दान है, जो सिर्फ मनुष्य ही मनुष्य को दे सकता है।

उन्होंने बताया कि शिविर में 42 लोगों ने रक्तदान किया। उनमें से शशिकांत कुमार, संजय सुरेका,आयुष चौधरी, उत्कर्ष चौधरी ने पहली बार रक्तदान किया।

इस अवसर पर कमलेश संचेती, हरेंद्र अग्रवाल, संजय सुरेका, सौरभ कटारुका, प्रतीक मोर, सुरेश सारदा, आकाश शर्मा, विकास लोहिया, मुकेश कटारूका, सुमित अग्रवाल, अभिषेक चौधरी, विकास अग्रवाल,रवि अग्रवाल सहित अन्य मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Loving Newspoint? Download the app now